अजमेर

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ाया, अधूरे हैं करोड़ों के काम

-स्मार्ट सिटी परियोजना की मियाद मार्च 2025 तक बढा़ई – जेएलएन अस्पताल में सर्जिंकल विंग, कलक्ट्रेट भवन सहित कई भवन अधूरे अजमेर.शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना पर करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च किए जाने के बावजूद कई प्रोजेक्ट अभी भी अधूरे हैं। कुछ परियोजनाएं पूरी हो गईं लेकिन उनका लोकार्पण नहीं होने से उपयोग नहीं […]

अजमेरJul 13, 2024 / 11:23 pm

Dilip

smart city

-स्मार्ट सिटी परियोजना की मियाद मार्च 2025 तक बढा़ई
– जेएलएन अस्पताल में सर्जिंकल विंग, कलक्ट्रेट भवन सहित कई भवन अधूरे

अजमेर.शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना पर करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च किए जाने के बावजूद कई प्रोजेक्ट अभी भी अधूरे हैं। कुछ परियोजनाएं पूरी हो गईं लेकिन उनका लोकार्पण नहीं होने से उपयोग नहीं किया जा रहा। ऐसे में करोड़ों की लागत से बनी इमारतें और अन्य निर्माण मौसम की मार से खराब होने लगे हैं। अस्पताल विंग, कलक्ट्रेट भवन, मेडिकल हॉस्टल आदि अधूरे हैं। तकनीकी जानकारों के अनुसार यह इस साल के अंत तक भी पूरा होना संभव नजर नहीं आ रहा।
30 जून को मिला था विस्तार

शहर में वर्ष 2016 में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कार्य शुरू किए गए। वर्ष 2024 जून माह में स्मार्ट सिटी कार्यालय की अवधि पूर्ण हो गई। हाल ही देश भर में स्मार्ट सिटी कामों के पूर्ण नहीं होने के कारण इन कार्यालयों का कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
पिडियाट्रिक व पीजी हॉस्टल को लोकार्पण का इंतजार

पिडियाट्रिक व पीजी हॉस्टल का निर्माण पूर्ण होने के बावजूद इनकी पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी नहीें होने से यह संबंधित विभाग को नहीं सौंपे जा सके हैं।
निगम को सौंपा पटेल मैदान

पटेल मैदान फुटबॉल मैदान, एथलेटिक ट्रैक, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हॉस्टल, इंडोर गेम्स, बास्केटबॉल कोर्ट को जरूर स्मार्ट सिटी की ओर से नगर निगम प्रशासन को सौंप दिया गया है।
इतने प्रोजेक्ट निर्माणधीन. . .

– कलक्ट्रेट की सात मंजिला इमारत बेसमेंट- सतह के अलावा चार मंजिला – लागत 20 करोड़ – अधूरी-सर्जिकल विंग आजाद पार्क के सामने – लागत – 48 करोड़ 12 करोड़ स्मार्ट सिटी तथा शेष राशि एडीए सरकार से लेगा – अधूरा
-मेडिसिन ब्लॉक – 42 करोड़ – अधूरा-पीडियाट्रिक ब्लॉक मय बहुमंजिला पार्किंग – 20 करोड़ – लोकार्पण का इंतजार

– 100 बेड का आईसोलेशन ब्लॉक, 7 करोड़ – अधूरा-पटेल मैदान, ट्रैक, फुटबॉल मैदान, स्वीमिंग पूल, बहुमंजिला कुश्ती, जिम्नास्ट के इंडोर स्टेडियम व खिलाडियों के हॉस्टल -42 करोड़ – तैयार लेकिन लोकार्पण का इंतजार
इनका कहना है

निर्माण कार्य चल रहे हैं। इंटीरियर कार्य शेष हैं। इस माह के अंत तक सभी अधूरे कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। आंतरिक कार्य होने के कारण बारिश का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
निकिता राजपूत, अधिशाषी अभियंता, स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर( अतिरिक्त प्रभार)

Hindi News / Ajmer / स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ाया, अधूरे हैं करोड़ों के काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.