बच्चों को सड़क पर स्केटिंग करने का क्रेज रहता है। टीवी-मोबाइल-इंटरनेट में उलझे बचपन को स्केटिंग घर से बाहर लाने को आकर्षित करती है। रोलर स्केटिंग एक बड़ा प्लेटफार्म खिलाड़ियों को अजमेर शहर में उपलब्ध कराया जा रहा है।शारीरिक व मानसिक विकास
स्केटिंग स्पीड के साथ फुर्ती और संतुलन वाला खेल है। शारीरिक व मानसिक विकास होता है। स्केटिंग से शरीर लचीला रहता है। विद्यार्थियों को बैक स्केटिंग, टी- ब्रेक, फुल स्केटिंग, पावर ब्रेक, स्टंट वन व्हील, टू व्हील टर्निंग एंड रनिंग आदि भी सिखाई गई।किशोर कुमार मारोठिया, रोलबॉल कोच
राजस्थान पत्रिका के समर कैंप में विद्यार्थियों ने स्केटिंग की स्किल सीखी। पाई की इस प्रकार की अन्य कई गतिविधियां कराई जाती हैं। पत्रिका इन एजुकेशन क्लासेज में डांस और स्पोकन इंग्लिश क्लासेज से सीख रही हूं। सजना और मिक्स परोड़ी पर नृत्य सीख रहे हैं।
हिमांशी भाटी पत्रिका इन एजुकेशन क्लासेज में वेस्टर्न डांस और कथक का प्रशिक्षण लिया है। शिविर का अनुभव अच्छा रहा। करिशमा अरोड़ा