अजमेर

राजस्थान की हाई सिक्योरिटी जेल में सिद्धू मूसेवाला और सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों ने किया ऐसा कांड… हर कोई हैरान

Ajmer high security jail : सजायाफ्ता कैदी रमेश ने इलाज के लिए जेल में शर्त रख दी। उसने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने पर ही इलाज कराएगा।

अजमेरMay 09, 2024 / 09:34 am

Anil Prajapat

अजमेर। सिद्धू मूसेवाला व सुखदेवसिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों ने घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रहे हार्डकोर अपराधी के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट की घटना मंगलवार शाम खाने के समय पेश आई। मामले में सजायाफ्ता कैदी की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार हाई सिक्योरिटी जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहे सजायाफ्ता कैदी चूरू निवासी रमेश खटीक पर विचाराधीन बंदी रोहित राठौर, कपिल शर्मा व रोनीसिंह ने खाना बनाने वाले बर्तन, पत्थर से हमला कर दिया।
हमले में रमेश के सिर में गहरी चोट आई। उसका जेल अस्पताल में उपचार कराया। सूत्रों के मुताबिक रोहित, कपिल व रोनी ने धारदार कटोरी से रमेश के सिर में वार किया था। कटोरी की धार से लगी चोट पर करीब 3 से 4 टांके आए हैं। पुलिस रमेश की चोट का मेडिकल करवाएगी।

मुकदमा दर्ज करवाओ तो इलाज

सजायाफ्ता कैदी रमेश ने इलाज के लिए जेल में शर्त रख दी। उसने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने पर ही इलाज कराएगा। आखिर जेल प्रशासन ने उसकी शिकायत को सिविल लाइन थाने पहुंचाया। फिर रमेश ने जेल अस्पताल में उपचार करवाया।
यह भी पढ़ें

शादीशुदा प्रेमिका को भगा ले गया प्रेमी, परिजनों ने फिल्मी स्टाइल में ऐसे लिया बदला, पुलिस भी देखकर चौंक गई

कौन है कपिल, रोहित और रोनी ?

हाई सिक्योरिटी जेल में विचाराधीन बंदी कपिल पंडित सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड का आरोपी है, जबकि गैंगस्टर रोहित राठौड़ व रोनी सिंह जयपुर के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी हैं।

इनका कहना है…

सजायाफ्ता कैदी ने जेल प्रशासन के जरिए मारपीट व हमले की शिकायत दी है। शिकायत पर कपिल पंडित, रोनी व रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।
छोटेलाल, थानाप्रभारी, सिविल लाइन
मंगलवार शाम को जेल में खाने के समय सेल खोलने के दौरान मारपीट व हमले की वारदात पेश आई। घायल का उपचार करवाया गया है। उसने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पारसमल, अधीक्षक, हाई सिक्योरिटी जेल
यह भी पढ़ें

राजस्थान में आग उगल रहा सूरज… 6 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, इन 13 जिलों में समय बदला

संबंधित विषय:

Hindi News / Ajmer / राजस्थान की हाई सिक्योरिटी जेल में सिद्धू मूसेवाला और सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों ने किया ऐसा कांड… हर कोई हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.