अजमेर

सम्पर्क पोर्टल के प्रकरण को निस्तारित नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

पटवारियों ने मांगी इच्छामृत्यु, निबंधक को सौंपा ज्ञापन

अजमेरJul 02, 2021 / 08:45 pm

bhupendra singh

notice

अजमेर. राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण का समय पर निस्तारण नहीं करने के कारण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भिनाय के सहायक अभियंता अक्षय गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर पानी की सप्लाई सुचारू नहीं होने के संबंध में परिवाद 73 दिनों से लम्बित रहा। इसी प्रकार परिवादी के गांव को बीसलपुर योजना से जोडऩे के बाद भी पानी नहीं पहुंचने का प्रकरण 88 दिन से एवं काचरिया गांव में पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होने का परिवाद 59 दिन से पोर्टल पर लम्बित रहा। इसे राजकार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भिनाय के सहायक अभियंता अक्षय गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
तीन सूत्रीय मांग को पूरा करे सरकार
अजमेर. राजस्थान पटवार संघ ने वेतन सुधार समझौते को लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को राजस्व मंडल निबन्धक को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही पटवारियों ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हमे इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए। पटवार संघ के अनुसार अब तक गांधीवादी तरीके से आंदोलन किया जा रहा है लेकिन सरकार हमारी सुनवाई नहीं कर रही है। पटवारी हड़ताल से आमजन को भी परेशानी हो रही है। इससे काश्तकारों में भी रोष है।
पटवार संघ के अनुसार पटवारी वेतन विसंगति एवं वेतन सुधार के समझौतों को लागू किया जाए, पटवारी पद को तकनीकी अधिसूचित किया जाए। 9,18,27 के स्थान पर एसीपी का निर्धारण 7,14,21,28 व 32 वर्ष की सेवाअवधि के आधार पर करते हुए चयनित वेतनमान दिया जाए। नो वर्क नो पे का आदेश निरस्त कर कोटा संभाग व सवाईमाधोपुर के पटवारियों का वेतन भुगतान किया जाए।
read more: फैसला होने के सवा साल बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण,अंतिम सांसे ले रही ईदगाह नाड़ी

Hindi News / Ajmer / सम्पर्क पोर्टल के प्रकरण को निस्तारित नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.