
seven wonder news
- एडीए सेवन वंडर को हटाने का काम होगा शुरू
- सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में सरकार ने एक माह में हटाने की दी थी स्वीकृति
अजमेर. सरकारी दफ्तरों में लंबे अवकाश खत्म होने के बाद मंगलवार से कामकाज गति पकड़ेंगे। अजमेर विकास प्राधिकरण के लिए सबसे अहम काम फिलहाल स्मार्ट सिटी के तहत वेटलैंड में बनाए गए सेवन वंडर को हटाना है। सुप्रीम कोर्ट में गत 7 अप्रेल को सुनवाई के दौरान सरकारी वकील सेवन वंडर की संरचनाओं को एक माह में हटाने की बात कह चुके हैं। हालांकि इस संबंध में अदालत ने वैकल्पिक वेटलैंड विकसित करने का भी प्लान मांगा है।
प्रकरण की अगली सुनवाई से पहले सरकार को प्लान सौंपना है।
कई विकल्पों पर विचार
एडीए में मंगलवार को इस संबंध में आगामी कार्रवाई पर निर्णय लिया जाना है। नम भूमि की उपलब्धता के लिए गठित कमेटी मामले की रिपोर्ट जिला कलक्टर को सौंपेगी। इसके बाद सेवन वंडर की शेष संरचनाओं को ध्वस्त या कहीं अन्य स्थापित करने के लिए भी चर्चा की जा सकती है। एडीए के पास 22 दिन शेष हैं।
------------------------------------------------------------
आज से सुबह लगेंगी अदालतें
अजमेर.सैशन कोर्ट व अधीनस्थ अदालत का समय मंगलवार से प्रात:कालीन हो जाएगा। आठ बजे अदालतों की सुनवाई शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगी। पौने दस से दस बजे तक टी ब्रेक होगा। अदालत समय 12.30 बजे का रहेगा।
------------------------------------------
बैंकों में रहेगी भीड़
लंबे अवकाश के बाद मंगलवार को बैंकों में भी खासी भीड़ रहेगी। लोगों के बैंकिंग संबंधी काम गत अवकाश के चलते रुके थे।
Published on:
14 Apr 2025 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
