scriptAjmer News: 813वें उर्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, दरगाह निरीक्षण के लिए पहुंची ERT टीम और जिला प्रशासन | Security agencies on alert for 813 urs ajmer | Patrika News
अजमेर

Ajmer News: 813वें उर्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, दरगाह निरीक्षण के लिए पहुंची ERT टीम और जिला प्रशासन

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर ERT कमांडो टीम और दरगाह थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण किया।

अजमेरDec 04, 2024 / 09:32 pm

Suman Saurabh

Security agencies on alert for 813th Urs

दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण करती पुलिस व स्पेशल टीम

अजमेर। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। बुधवार को ERT कमांडो टीम और दरगाह थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण किया और भविष्य में होने वाली आपात स्थिति से निपटने के लिए योजना बनाई है। इससे पहले, 30 नवंबर को पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने भी दरगाह के अंदर व बाहर का दौरा किया था। दरगाह में निरीक्षण के दौरान राणा ने दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों के साथ उर्स में जायरीन की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को र्निदेशित भी किया।
निरीक्षण के दौरान निजाम गेट, शाहजहांनी गेट से जायरीन की आवाजाही देखी गई। बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की रस्म, सहन चिराग देग, क्वीन मेरी हौज, महफिल खाना में होने वाली कव्वालियां, शाहजहांनी मस्जिद, अकबरी मस्जिद में जायरीन के बैठने की व्यवस्थाओं आदि का भी मुआयना किया गया। वहीं लंगरखाना गली, फूल गली सहित नला बाजार, मोतीकटला, दरगाह बाजार, मदार गेट का दौरा भी किया। इसके अलावा आहता-ए-नूर में जायरीन की आवाजाही, झालरा और अन्य जगह किए जाने वाले इंतजाम की जानकारी ली।
दरअसल, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस अधिकारियों व सुरक्षा एजेंसियां ने दरगाह सहित आसपास के इलाके का दौरा किया। उर्स के दौरान जायरीन के आवाजाही के गेट, मस्जिदों में नमाज, बाजारों-गलियों में ठहराव सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जांच की है।

Hindi News / Ajmer / Ajmer News: 813वें उर्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, दरगाह निरीक्षण के लिए पहुंची ERT टीम और जिला प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो