निरीक्षण के दौरान निजाम गेट, शाहजहांनी गेट से जायरीन की आवाजाही देखी गई। बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की रस्म, सहन चिराग देग, क्वीन मेरी हौज, महफिल खाना में होने वाली कव्वालियां, शाहजहांनी मस्जिद, अकबरी मस्जिद में जायरीन के बैठने की व्यवस्थाओं आदि का भी मुआयना किया गया। वहीं लंगरखाना गली, फूल गली सहित नला बाजार, मोतीकटला, दरगाह बाजार, मदार गेट का दौरा भी किया। इसके अलावा आहता-ए-नूर में जायरीन की आवाजाही, झालरा और अन्य जगह किए जाने वाले इंतजाम की जानकारी ली।
दरअसल,
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस अधिकारियों व सुरक्षा एजेंसियां ने दरगाह सहित आसपास के इलाके का दौरा किया। उर्स के दौरान जायरीन के आवाजाही के गेट, मस्जिदों में नमाज, बाजारों-गलियों में ठहराव सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जांच की है।