बता दें, वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने किशन को स्थानीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें
SDM थप्पड़ कांड: समरावता पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा का गांव वालों ने किया विरोध, नरेश मीणा के समर्थन में लगे नारे
हत्यारे को हिरासत में लिया
वहीं, दूसरी ओर रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलीप को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ जारी है। बताया गया कि पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की आंखों में मिर्ची का स्प्रे कर धारदार चाकू से हत्या कर दी। इस वारदात में रामगंज थाना पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को हिरासत में लिया है।पेट में एक के बाद कई वार किए
अजमेर के रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि मृतक का नाम किशनलाल है, जो गांव में डेयरी बूथ संचालक है। पिछले दिनों किशन ने आरोपी दिलीप को गांव में आवारागर्दी करने से रोका था। इस बात से दिलीप मन में रंजिश पाले बैठा था। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि बुधवार को मौका देखकर दिलीप ने डेयरी बूथ पर बैठे किशन जाट की आंखों में लाल मिर्च का स्प्रे कर दिया और उसके पेट में एक के बाद कई वार किए। जिससे किशन लहू लुहान हालत में जमीन पर गिर गया। यह भी पढ़ें