:
पंडित कैलाश नाथ दाधीच के आचार्य में नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक एवं सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने बालू मिट्टी से बने पार्थिव शिवलिंग का मंत्रोचार के साथ पूजन अभिषेक किया तथा प्रदेश में अच्छी वर्षा एवं सुख शांति की कामना की। वर्तमान में पूरे देश में भगवान शिव की आराधना का दौर शुरू हो गया है लेकिन शास्त्रों प्रमाणित प्रमाणित बात करें तो भगवान शिव की पूजन का भी विशेष महत्व है श्रीलंका में रावण से विजय पाने से पूर्व भगवान श्री रामचंद्र ने मिट्टी से बना कर शिवलिंग की स्थापना की थी जो रामेश्वर कहलाए उसके बाद ही रावण पर विजय प्राप्त की थी इसी प्रकार पार्थिव शिवलिंग की पूजा से सिद्धि प्राप्ति मनोकामना पूर्ति के कई प्रमाण आज भी मौजूद है।
sawan ka pahala somwar :
अजय रावत ने समय-समय पर ज्वलंत मुद्दों प्रमुख हस्तियों के बालू मिट्टी से आकृति बनाकर अपनी भावनाओं का इजहार करता रहा है वह रेलवे में सर्विस करता है लेकिन बचपन से ही उसकी बालू मिट्टी से आकृतियां बनाने की रुचि रही है यही कारण है कि वह राष्ट्रीय स्तर के बालू मिट्टी से बनने वाले विभिन्न आयोजनों में भाग ले चुका है। सेंड आर्टिस अजय रावत ने कहा कि प्रदेश में खुशहाली पर्याप्त वर्षा की मनोकामना को लेकर पुष्कर के रेतीले धोरों में भगवान शिव के 108 शिवलिंग बनाए गए हैं। प्रभु सबको खुश रखेगे।