बन रहा अद्भुत संयोग
वैदिक पंचांग की गणना सौर और चंद्र मास के आधार पर होती है। चंद्र मास 354 और सौर मास 365 दिन का होता है। तीसरे साल यह अंतर 33 दिन का हो जाता है। इसे ही अधिक मास कहा जाता है। इसलिए इस बार सावन दो महीने का होगा।
भोलेनाथ के जयकारों से गूंज रहा झरनेश्वर महादेव,कम्यूनिटी ग्रुप की मदद से हो रहे ऑनलाइन दर्शन
सावन में इतने सोमवार
पहला सोमवार : 10 जुलाई
दूसरा सोमवार : 17 जुलाई
तीसरा सोमवार : 24 जुलाई
चौथा सोमवार : 31 जुलाई
पांचवा सोमवार : 07 अगस्त
छठा सोमवार : 14 अगस्त
सातवां सोमवार : 21 अगस्त
आठवां सोमवार : 28 अगस्त
देखें वीडियो : ब्रह्मा शिवमहापुराण कथा में शिव पार्वती विवाह प्रसंग पर झूमे श्रद्धालु
होंगे रूद्रीपाठ, निकलेगी कावड़ यात्रा :
सावन माह में लगातार 58 दिन तक शिवालयों में मंत्रोच्चार से रुद्रीपाठ, श्रृंगार, जलाभिषेक होंगे। पुष्कर सरोवर सहित कई स्थानों से कावड़ यात्रा निकाली जाएंगी। शहर और विभिन्न ग्रामीण इलाकों में प्रसादी के दौर चलेंगे।