scriptSanskrit college: कॉलेज को तुरंत करें नए भवन में शिफ्ट | Sanskrit college: college immediate shift in new building | Patrika News
अजमेर

Sanskrit college: कॉलेज को तुरंत करें नए भवन में शिफ्ट

यह भवन करीब 6.5 करोड़ रुपए से बना है। इसमें प्राचार्य और शिक्षक कक्ष, कक्षाएं और अन्य सुविधाएं हैं।

अजमेरAug 20, 2019 / 07:43 pm

raktim tiwari

sanskrit college building

sanskrit college building

अजमेर. लोहागल में एक साल से खाली पड़ा संस्कृत कॉलेज (sanskrit college) का नया भवन (new building) बुधवार से आबाद हो जाएगा। गंज स्थित पुराने भवन (old building) में संचालित कॉलेज अब सुविधा युक्त भवन में चलेगा।
शहर में करीब 52 साल से गंज में राजकीय आचार्य संस्कृत कॉलेज (govt sanskrit college) संचालित है। मौजूदा भवन बहुत छोटा है। यहां खेल मैदान (sports ground), कंप्यूटर लेब (computer lab), सभागार (auditorium) और अन्य सुविधाएं (facilities) नहीं है। कॉलेज को करीब दस वर्ष पूर्व लोहागल (lohagal) गांव में जमीन आवंटित (land allotment) की गई थी। काफी प्रयासों के बाद यहां नया भवन बन सका। यह भवन करीब 6.5 करोड़ रुपए से बना है। इसमें प्राचार्य (principal )और शिक्षक कक्ष (teachers room), कक्षाएं (class room) और अन्य सुविधाएं हैं।
read more: RPSC: बनेंगे स्कूल में हैडमास्टर, जुटे हैं दस्तावेज की जांच कराने में

नहीं हो सका था उद्घाटन

पिछले साल विधानसभा चुनाव (vidhan sabha election) और इस साल लोकसभा चुनाव (lok sabha election)आचार संहिता के चलते भवन का उद्घाटन (inaugration) नहीं हो पाया था। सत्र 2109-20 की शुरुआत हुए 51 दिन बीत चुके हैं। हालांकि इस दौरान कॉलेज ने संस्कृत शिक्षा विभाग (sanskrit education) और सरकार को पत्र भी भेजे। विद्यार्थियों ने भी पिछल दिनों आंदोलन (students agitation) किए। विद्यार्थियों ने छात्रसंघ चुनाव (chatr sangh cunav) के बहिष्कार की घोषणा भी कर दी थी।
read more: Students Union Election 2019: लॉ कॉलेज से हिमांशु को टिकट

निदेशक ने किया दौरा

संस्कृत शिक्षा सचिव (sanskrit education seceratary) के निर्देश पर मंगलवार को निदेशक हरजीलाल अटल (harzilal atal) अजमेर पहुंचे। उन्होंने लोहागल स्थित कॉलेज के नए भवन का दौरा किया। अटल ने प्राचार्य डॉ. विनयचंद्र झा को बुधवार को कॉलेज शिफ्ट (college shift) करने के निर्देश दिए। यह सूचना मिलते ही विद्यार्थियों ने एकदूसरे को मिठाई खिलाई। इस दौरान राजेन्द्र सिंह लखावत, अल्कादेश , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र सांखला, पूर्व संयुक्त सचिव लोकेश शर्मा, हिमांशु दाधीच, खुशबू कहलात, हिमांशु सांखला, पल्लवी, हीरालाल गुर्जर और अन्य मौजूद थे।
read more: Landslide : पहाडिय़ों पर बनी अवैध बस्तियों के सिर पर मंडरा रही ‘मौत’

सीएम करेंगे उद्घाटन?

प्राचार्य विनयचंद्र ने बताया कि नवीन भवन में फिलहाल शिफ्टिंग होगी। इसका विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) करेंगे। इस कार्यक्रम को लेतर संस्कृत, चिकित्सा और तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Dr. subahsh garg) से जल्द मुलाकात की जाएगी।

Hindi News / Ajmer / Sanskrit college: कॉलेज को तुरंत करें नए भवन में शिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो