
सेल्समैन को बंधक बना शराब व नकदी लूटी
अजमेर.
नारेली में राजमार्ग से लगते अंग्रेजी शराब के ठेके में चोर सोमवार तड़के सेल्समैन को बंधक बनाकर लूट की वारदात अंजाम दे गए। चोर ठेके से साढ़े 4 लाख रुपए की कीमती शराब व 70 हजार रुपए की नकदी ले गए। सेल्समैन ने उजाला होने पर ठेका संचालक व पुलिस को सूचना दी। ठेका संचालक की रिपोर्ट पर अलवर गेट थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार पीसांगन भांवता निवासी भरतसिंह पुत्र घीसूसिंह राजपूत ने रिपोर्ट में बताया कि उसका नारेली गांव में अंग्रेजी शराब का ठेका है। वह दुकान के बाहर सोता है। सोमवार तड़के 3 बजे अज्ञात युवक उसको धमकाते हुए दुकान के पीछे ले गए। यहां एक आरोपी उसके पास खड़ा हो गया। जबकि उसके साथी दुकान का शटर ऊंचा करके 35 पेटियां कीमती अंग्रेजी शराब और गल्ले में रखे 70 हजार रुपए की नकदी लूट ले गए। चोरी हुए शराब की कीमत साढ़े चार लाख रुपए है। पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी।
नक्ब से ऊंचा किया शटर
भरतसिंह ने बताया कि चोर शटर पर लगे ताले को तोडऩे के बजाए नकब से शटर को ऊंचा कर ठेके में दाखिल हुए। चोर कौनसे वाहन में आए वह नहीं देख सका। वारदात के दरमियान उनका साथी उसके पास खड़ा रहा। आरोपियों ने उसको जान से मारने की धमकी देकर साइड में बैठा दिया जबकि अन्य लोगों ने शराब की पेटियां समेट ली।
Published on:
12 Aug 2020 01:41 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
