राजस्थान में उपचुनाव की सभी सीटें जीतेगी कांग्रेस
सचिन पायलट ने आगे कहा कि जब भी राजस्थान में
उपचुनाव की घोषणा होगी तो सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा चुनाव के नतीजों का इन उपचुनावों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें – Rajasthan Politics : चौरासी व सलूंबर विधानसभा उपचुनाव पर नया अपडेट, बंद सभागार में सीएम भजनलाल ने कहीं बड़ी बात सचिन पायलट का जोरदार स्वागत
कांग्रेस नेता व राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट आज अजमेर पहुंचे। उन्होंने किशनगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता के शोक संतप्त परिजन के घर पहुंच कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। किशनगढ़ में आचार्य 108 सुनील सागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। अजमेर सर्किट हाउस पहुंचने पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया।
इंडिया गठबंधन कमजोर नहीं – पायलट
सचिन पायलट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे को अप्रत्याशित बताया। पायलट ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने इस मामले में चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत की है, पर हरियाणा चुनाव के नतीजे से यह समझना गलत होगा कि इंडिया गठबंधन कमजोर हो गया है। आने वाले महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव पर हरियाणा चुनाव रिजल्ट का कोई असर नहीं पड़ेगा। इंडिया गठबंधन भाजपा को धूल चटाएगा।