scriptRupangarh firing Case: मृतक के परिजनों का शव लेने से इनकार, आरोपियों की गिरफ्तारी-मुआवजे की मांग पर अड़े | Rupangarh Firing Case: Shakeel family protested outside JLN Hospital | Patrika News
अजमेर

Rupangarh firing Case: मृतक के परिजनों का शव लेने से इनकार, आरोपियों की गिरफ्तारी-मुआवजे की मांग पर अड़े

Ajmer Firing Case: मृतक शकील के शव का आज पोस्टमार्टम होना है। लेकिन, इससे पहले ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया है।

अजमेरSep 23, 2024 / 04:10 pm

Anil Prajapat

Roopangarh ajmer firing case
Ajmer Land Dispute-Firing Case: अजमेर के रूपनगढ़ में रविवार सुबह भू-माफिया के बीच गैंगवार हुई, जिसमें अवैध जमीनों पर कब्जे और उनके कारोबार को लेकर दो गिरोह आपस में भिड़ गए। इस दौरान 2 घंटे तक संघर्ष चलता रहा। एक पक्ष की ओर से की गई गोलीबारी में दो जनों को गोलियां लगीं जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे गंभीर घायल का अजमेर में उपचार जारी है। मृतक शकील का आज पोस्टमार्टम होना है। लेकिन, इससे पहले ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया है। मृतक शकील के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। गुस्साए परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए है।
पुलिस ने देर शाम शकील के शव को अजमेर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। जहां आज मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम होना है। वहीं, परिजन रातभर मोर्चरी के बाहर बैठे रहे। सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू होने से पहले परिजन भड़क गए और आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे। परिजनों का कहना है कि जब ​तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव नहीं लेंगे। पुलिस के आला अधिकारी परिजनों से समझाइश कर रहे है। परिजनों की मांग है कि एसडीएम को मौके पर बुलाया जाएं और मुआवजा दिलाया जाएं। बता दें कि मृतक शकील मूल रूप से भीलवाड़ा का रहने वाला है और परिजन रामसर में रहते है। मृतक रूपनगढ़ में काम करता था। शकील की मौत की सूचना के बाद रामसर, रूपनगढ़ और भीलवाड़ा से लोग पहुंचे। जो रातभर से अस्पताल के बाहर डटे हुए है।

देर रात दो संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी

इधर, पुलिस ने देर रात तक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए किशनगढ़, रूपनगढ़, बांदरसिन्दरी थाना क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस ने प्रकरण में जेसीबी चालक अलवर निवासी युवक सहित एक अन्य को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के तीन खाली खोल बरामद किए हैं। इसके अलावा दो जेसीबी, दो कार समेत एक डम्पर जब्त किया है।

ये है पूरा मामला

रूपनगढ़ के नगर में किशनगढ़ रोड पर जैन समाज का मुनि सुव्रतनाथ छात्रावास है। पूर्व में रूपनगढ़ में कई जैन परिवार रहते थे जो समय के साथ पलायन कर गए। यहां कुछ लोग काबिज हो गए। कुछ को पंचायत ने पट्टे जारी कर दिए। रविवार सुबह कुछ कथित पट्टाधारक निर्माण करने लगे तो दूसरे पक्ष ने निर्माण पर आपत्ति की। निर्माण कर रहे लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद वह एक जेसीबी, दो कैंपर और दो स्कॉर्पियो गाड़ियों में सवार साथियों के संग लौटा। तभी निर्माण कर रहे लोगों ने लाठियां और पत्थरों से हमला बोला। इसी दौरान स्कॉर्पियो में बैठे युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Crime-बलवाराम ने हाई सिक्योरिटी जेल से धमकाया…जमीन पर काम शुरू किया तो जान से जाओगे

फायरिंग से मौके पर काम कर रहा एक कारीगर अथवा सहायक गोली लगने से घायल हो गया जबकि शकील के सीने में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। निर्माण कर रहे लोग दोनों को पिकअप से निजी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने राजकीय चिकित्सालय ले जाने के लिए कहा। घायल युवक नारायण कुमावत को किशनगढ़ के यज्ञनारायण राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। बाद में उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। दूसरी ओर शकील को रूपनगढ़ राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रूपनगढ़ थाना पुलिस ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। थाना प्रभारी भंवर सिंह राव, किशनगढ़ ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक सत्यनारायण यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर ग्रामीण दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे।

Hindi News/ Ajmer / Rupangarh firing Case: मृतक के परिजनों का शव लेने से इनकार, आरोपियों की गिरफ्तारी-मुआवजे की मांग पर अड़े

ट्रेंडिंग वीडियो