निर्माण में एक साल की देरी गुलाबबाड़ी रेल फाटक पर आरओबी निर्माण कार्य यूं तो वर्ष 2018 में शुरू होकर दो वर्ष में पूरा होना था लेकिन फाटक के आसपास अतिक्रमण व रेलवे क्वार्टर का हिस्सा होने के कारण इन्हें ध्वस्त करने में समय लग गया। मौजूदा समय में दोनों भुजाएं बन चुकी है लेकिन ट्रैक के उपर के हिस्से का निर्माण होना बाकी है। कुछ समय से फाटक पर पूर्ण ब्लॉक लिए जाने को लेकर पेच अटका है। रेल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बैठकें भी की लेकिन फिलहाल काम रुका हुआ है।
बड़े वाहनों को 4 किमी का चक्कर छोटे वाहन तो पास के अंडरपास से निकल जाएंंगे लेकिन बड़े वाहन धोलाभाटा कल्याणीपुरा से हो कर ही निकल सकेंगे यह रास्ता 4 किमी है। इसी कारण फाटक के पास अंडरपास बनने का काम भी अटका हुआ है।
फैक्ट फाइल आरओबी की लागत – 30 करोड़ कार्य प्रारंभ – वर्ष 2018 पिलर कुल 19 रेलवे को बनाना है – 1 बन चुके हैं – 11 एक भुजा की लंबाई – 250 मीटर गुलाबबाड़ी साइड की भुजा की लंबाई – 220 मीटरइनका कहना है रेल प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना किया। रिपोर्ट आने पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। रेलवे व स्थानीय प्रशासन को वेकल्पिक मार्ग तय करना है। चारू मित्तल, सहायक अभियंता आरएसआरडीसी, अजमेर