अजमेर

आरपीएससी ने जारी की नई डेट, अब इस तिथि को होगी RAS-2023 मुख्य परीक्षा

RAS Main Exam 2023 New Date : अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस मेंस-2023 परीक्षा 20 और 21 जुलाई को कराएगा। पूर्व में परीक्षा 27-28 जनवरी को प्रस्तावित थी। बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केबिनेट की पहली बैठक में परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि मंगलवार को फुल कमीशन की बैठक हुई।

अजमेरJan 23, 2024 / 07:56 pm

जमील खान

आरपीएससी ने जारी की नई डेट, अब इस तिथि को होगी RAS-2023 मुख्य परीक्षा

RAS Main Exam 2023 New Date : अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस मेंस-2023 परीक्षा 20 और 21 जुलाई को कराएगा। पूर्व में परीक्षा 27-28 जनवरी को प्रस्तावित थी। बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केबिनेट की पहली बैठक में परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि मंगलवार को फुल कमीशन की बैठक हुई। इसमें सरकार की अनुशंषा पर परीक्षा स्थगित करने और नई तिथि पर चर्चा हुई। इसके अनुसार नई परीक्षा तिथि तय हुई है।

आयोग ने बीते साल 1 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 कराई थी। इसका परिणाम 20 अक्टूबर को जारी किया गया। इसमें 19 हजार 348 अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से आरएएस मेंस परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। मालूम हो कि पूर्व में प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे के साथ 27 और 28 जनवरी को आरएएस मेंस परीक्षा कराना तय किया था। लेकिन अभ्यर्थियों के आंदोलन के चलते सरकार की अनुशंषा पर आयोग को जनवरी में प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित करना पड़ा।

फरवरी से जून तक यह परीक्षाएं
25 फरवरी को सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा, 17 मार्च से 2 जून तक सहायक आचार्य भर्ती-2023 का आयोजन करेगा। इसके अलावा खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहाध्यक्ष परीक्षा 16 जून, सहायक अभियंता यांत्रिकी परीक्षा 30 जून, विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा 14 जुलाई को होगी। इसके अलावा सीबीएसई और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा व लोकसभा चुनाव होंगे। ऐसे में केंद्रों की उपलब्धता पर विचार करना पड़ेगा।

Hindi News / Ajmer / आरपीएससी ने जारी की नई डेट, अब इस तिथि को होगी RAS-2023 मुख्य परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.