राजस्थान की इस विधानसभा सीट से जीते निर्दलीय अशोक कोठारी, बोले- जनता का आदेश मानकर, सोचा न था 31 दिन में विधायक बन जाऊंगा
नॉन टीएसपी क्षेत्र
परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि नॉन टीएसपी क्षेत्र की आरक्षित सूची में सफल घोषित 15 अभ्यर्थी पूर्व में जारी विचारित सूची में सम्मिलित नहीं थे। इनके परिणाम जारी होने की तिथि से 15 दिवस की समयावधि में वांछित मूल दस्तावेज एवं उनकी स्व-प्रमाणित फोटो दो प्रतियां मय विस्तृत आवेदन पत्र आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।