
अच्छी खबर : RPSC ने लाइब्रेरियन और पीटीआई पदों के लिए निकाली वेकेंसी, आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल
RPSC Librarian Recruitment 2024 : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निदेशायलय, संस्कृत शिक्षा (कॉलेज) विभाग में शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (पीटीआई) के 20 तथा पुस्तकालयाध्यक्ष (लाइब्रेरियन) के 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी पद स्थायी हैं तथा विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों की स ंख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च से 10 अप्रेल 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में जानकारी बाद में जारी कर दी जाएगी। आरक्षण का लाभ और आयु सीमा में छूट राजस्थान के आरक्षित क्षेणी के मूल निवासियों को ही मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
पीटीआई पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा और खेल या शारीरिक शिक्षा या खेल विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थियों ने संबंधित विषयों में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण कर रखी हो। या संबंधित परीक्षा स्लेट/सेट पास कर रखी हो। पी.एची डिग्री धारक अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, लाइब्रेरियन पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास पुस्तकालय विज्ञान/सूचना विज्ञान/प्रलेखन विज्ञान या समकक्ष विषयों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिके शन अवश्य पढ़ें।
आयु सीमा
1 जनवरी, 2025 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम, जबकि 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट राजस्थान के मूल निवासियों की मिलेगी। सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं, विधवा और तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
-अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर 10 अप्रेल (रात 11.59 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर भी किए जा सकेंगे।
Published on:
06 Mar 2024 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
