अजमेर

RPSC में RAS 2023 का जारी किया सिलेबस, इस बार दो नए टॉपिक हुए शामिल

RAS Syllabus 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा-2023 के तहत प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है।

अजमेरJul 01, 2023 / 01:11 pm

Nupur Sharma

अजमेर। RAS Syllabus 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा-2023 के तहत प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को नैनो-रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सहित राजस्थान, भारत और विश्व की कृषि, जलवायु, भौगोलिक स्थितियां और अन्य विषय पढऩे होंगे। आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान (200 अंक) का पेपर होगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम का अवलोकन कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, ना पड़े ऐसे चक्कर में…जानिए पूरा मामला

यह हैं खास टॉपिक
-राजस्थान का प्रागैतिहासिक इतिहास, प्रमुख राजवंश, मध्यकाल में राजस्व व्यवस्था, 19 वीं शताब्दी में राजस्थान में सामाजिक जागृति, 20 वीं सदी में राजस्थान का उदय, वास्तु और अन्य विषय
-भारत का इतिहास, भारत में कला और संस्कृति, भक्ति और सूफी आंदोलन, मुगलकाल, सल्तनतकाल और अन्य, आधुनिक भारत का विकास, राष्ट्रवाद, स्वतंत्रता आंदोलन-विश्व का भूगोल, कृषि, जलवायु, पठार, पर्यावरण और अन्य
-राजस्थान का भूगोग, जलवायु, पहाड़, पठार, वनस्पति, मृदा, कृषि, ऊर्जा संसाधन, जैव विविधता, पर्यटन, – भारतीय संविधान, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद, उच्चतम न्यायालय, निर्वाचन आयोग, नियंत्रक और महालेखाकार और अन्य


यह भी पढ़ें

बीटेक में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए आए ये राहत की खबर


-राजस्थान की राजनैतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा, उच्च न्यायालय, जिला प्रशासन, उपखंड, तहसील और ग्राम पंचायत, विज्ञान एवं अन्य
-नैनो टेक्नोलॉजी, जैव, रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, कृषि, विज्ञान, उद्यान, प्रौद्योगिकी
-खेलकूद, मानसिक योग्यता, तार्किक-संख्यात्मक दक्षता, राजस्थान की सम-सामायिकी घटनाएं

Hindi News / Ajmer / RPSC में RAS 2023 का जारी किया सिलेबस, इस बार दो नए टॉपिक हुए शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.