अजमेर

RPSC Exam : 12 लाख रुपए में अपनी जगह बैठाए 2 डमी अभ्यर्थी, परीक्षार्थी गिरफ्तार

RPSC News : आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा 2022 में डमी अभ्यर्थी बैठाने वाले मुख्य अभ्यर्थी को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ जारी है।

अजमेरOct 12, 2024 / 12:21 pm

Sanjay Kumar Srivastava

आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 सामाजिक विज्ञान में अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठाने के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरोपी रामू राम।

RPSC News : अजमेर में आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा 2022 में डमी अभ्यर्थी बैठाने वाले मुख्य अभ्यर्थी को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पड़ताल में सामने आया कि आरोपी ने 12 लाख रुपए देकर अपने दोनों पेपर में अलग-अलग दो डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाया। पुलिस उससे गहनता से पड़ताल में जुटी है।

12 लाख रुपए में तय हुआ था सौदा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिकाऊ) योगेन्द्र फौजदार के मुताबिक वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान भर्ती परीक्षा 022 में वांछित सांचौर जिले के भीनमाल निवासी रामू राम को 10 अक्टूबर को गिरफ्तार कर अजमेर लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार सुबह अवकाश कालीन कोर्ट में पेशकर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि आरोपी राजूराम ने अपने दोनों पेपर में डमी अभ्यर्थियों के जरिए ही परीक्षा दिलाई। उसने 12 लाख रुपए में सौदा तय किया। रकम में 6 लाख रुपए का भुगतान कर दिया जबकि शेष 6 लाख रुपए ज्वाइनिंग के बाद देना तय हुआ था।
यह भी पढ़ें –

Good News : स्पिनफैड के कर्मचारियों को अब मिलेगा नियमित वेतनमान, सहकारिता विभाग का आदेश जारी

डमी अभ्यर्थियों की तलाश

मुख्य अभ्यर्थी राजूराम ने 21 दिसबर 2022 को गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, अंबेडकर कॉलोनी, हिरण मगरी उदयपुर व 30 जुलाई 2023 को पहले निरस्त हुए प्रथम पेपर की परीक्षा सीनियर सेकंडरी स्कूल, सुखेर उदयपुर में दी। परीक्षा में राजूराम ने अपने दोनों पेपर में अपनी जगह अलग डमी अभ्यर्थियों को बैठाया। उसने डमी अभ्यर्थियों को उसकी जगह परीक्षा देने पर 12 लाख रुपए में सौदा किया था।

पांच को किया था चिह्नित

वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 के प्रथम पेपर सामान्य ज्ञान व शैक्षणिक मनोविज्ञान 21 दिसबर 2022 सुबह 9 से 11 बजे व दूसरा पेपर सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित की। सामान्य ज्ञान एवं शैक्षणिक मनोविज्ञान का पेपर अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया। जिसकी पुन: परीक्षा का 30 जुलाई 2023 को हुई। आयोग ने 30 अगस्त 2023 को दो गुना अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी कर दी। आयोग में 4 से 14 सितबर तक पात्रता जांची गई। फिर 5 दिसबर 2023 को 1605 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र पर चस्पा फोटो का मिलान किया। इसमें राजूराम के अलावा हरीशचन्द्र, नरेन्द्र कुमार, जगदीश कुमार व मुकेश कुमार समेत 5 संदिग्ध अभ्यर्थियों की अभिस्तावना रोक दी थी।
यह भी पढ़ें –

Good News : गोवंशों के चारे के अनुदान में 10 फीसदी की बढ़ोतरी, आदेश जारी

Hindi News / Ajmer / RPSC Exam : 12 लाख रुपए में अपनी जगह बैठाए 2 डमी अभ्यर्थी, परीक्षार्थी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.