अजमेर

RPSC ने जारी किया इस बड़ी परीक्षा के साक्षात्कार का परिणाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता-यांत्रिकी (भू-जल विभाग) के साक्षात्कार का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है।

अजमेरAug 04, 2016 / 10:55 am

raktim tiwari

rpsc chair man

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता-यांत्रिकी (भू-जल विभाग) के साक्षात्कार का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है। 
कुल 11 पदों के लिए एक अगस्त से शुरू हुए साक्षात्कार बुधवार को पूरे हो गए। साक्षात्कार के बाद पांच नाम आरक्षित सूची में रखे गए हैं। 

परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी आयोग की सूचना ही अधिकृत व मान्य होगी।-
सामान्य : 257114 (पी) 256978 257795 258202 258661 258198

महिला : 257800 256235 (पी)

ओबीसी सामान्य : 256462 (पी) 259051 (पी) 256396.

Hindi News / Ajmer / RPSC ने जारी किया इस बड़ी परीक्षा के साक्षात्कार का परिणाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.