-सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती-2020 की परीक्षा 4 सितंबर को होगी। यह परीक्षा 859 पदों की भर्ती के लिए होगी।
-सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा-2020 (कॉलेज शिक्षा विभाग) का आयोजन 22 से 25 सितंबर और 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक किया जाएगा। कॉलेज शिक्षा विभाग में 31 विषयों के लिए सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा होगी।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग)-2020 के तहत अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 3 अगस्त को कराए जाएंगे। दायरा सिमटा अजमेर संभाग तक, बचत में है सबसे आगे
अजमेर. कभी राज्य के सर्वाधिक जिलों की परीक्षाएं कराने वाले महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का दायरा अब संभाग तक सिमट गया है, लेकिन यह बचत के मामले में राज्य के के दूसरे विश्वविद्यलायों से कहीं आगे है। प्री.बीएड, बीएसटीसी, आरपीएमटी, पीसी-पीएमटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के सफल आयोजन और कम खर्चे में कामकाज के चलते यह संभव हुआ है।