सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार मालावत व राजेंद्र सिंह ने दोपहर एक से करीब तीन बजे तक स्टेशन अजमेर प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, बुकिंग हॉल एवं सवारी गाड़ियों में कांबिंग ड्राइव के तहत चेकिंग की। रेलवे परिसर में बैठे अवांछित लोगों को परिसर से बाहर निकाला।
यात्रियों को किया जागरूक यात्रा के दौरान बच्चों, सामान को सुरक्षित रखने तथा सामान लावारिस नहीं छोड़ने, अनजान व्यक्तियों से खाने-पीने की चीज नहीं लेने के लिए जागरुक किया। चलती गाड़ियों पर पत्थर नही फेंकने, रेलवे की फिटिंग्स के साथ छेड़छाड़ नहीं करने के लिए समझाइश की। चलती गाड़ी में नहीं चढ़ने उतरने, बिना यात्रा टिकट के स्टेशन प्लेटफार्म पर प्रवेश नहीं करने को लेकर जागरूक किया।