ज्वैलरी, नकदी व 7 मोबाइल ले गए लुटेरे रेस्टोरेंट संचालक घनश्याम यादव के पुत्र कुलदीप यादव ने रिपोर्ट में बताया कि 23 नवम्बर की रात 3 बजकर 24 मिनट पर एक युवक रेस्टोरेंट के कैश काउंटर पर आकर गल्ला खींचता नजर आया। उसकी नींद खुल गई। उसने पूछा तो युवक ने साबुन मांगा। उसने साबुन के लिए मना कर दिया। कुलदीप ने लाइट जलाकर पिता घनश्याम यादव व स्टाफ को जगाया तब तक कार में सवार उसके अन्य साथी भी आ गए। उन्होंने पिस्टल तान लोहे की रॉड से हमला कर एक कोने में खड़ा कर दिया। आरोपी कुलदीप की जेब से 52 हजार रुपये, गले से सोने की चेन, अंगूठी व उसके पिता की जेब से 15 हजार रुपए सहित उनके व स्टाफ के 7 मोबाइल फोन छीनकर ले गए।
नोट गिराकर भागा, मांगी मदद कुलदीप ने बताया कि गल्ले से रकम निकालकर उसने 500 रुपए के नोट जमीन पर फेंक दिए। लुटेरे जमीन पर गिरे नोट उठाने लगे तभी वह रेस्टोरेंट के पीछे खेत में भाग गया। उसने कपड़े में छिपाए अपने मोबाइल फोन से बुआ के बेटे बंटी से मदद मांगी। बंटी जीप लेकर पहुंचा तो उसने यहां खड़ी बदमाशों की कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बदमाश कार में जयपुर की तरफ भाग निकले। कुलदीप व बंटी यादव ने उनका पीछा किया।
दूदू थाना पुलिस ने की नाकाबंदी
कुलदीप ने किशनगढ़ निवासी चचेरे भाई रवि यादव से लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को पकडऩे के लिए कहा। रवि भी कार लेकर राजमार्ग पर आ गया। बदमाशों ने कार का पीछे करने पर राजमार्ग पर हथियार लहराना शुरू कर दिया। रवि ने ट्रेलर की आड़ में बदमाशों से आगे निकल बांदरसिंदरी थाने में पहुंचकर घटनाक्रम से अवगत करवा नाकाबंदी करने के लिए कहा लेकिन तब तक बदमाश यहां से भी आगे निकल गए। हालांकि बांदरसिंदरी थाना पुलिस की सूचना पर दूदू थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। लेकिन दूदू पुलिया से पहले लुटेरों की कार का टायर फट गया। बदमाश पुलिया से यू टर्न लेकर रामपुरा के निकट कार छोड़ कर फरार हो गए।
कुलदीप ने किशनगढ़ निवासी चचेरे भाई रवि यादव से लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को पकडऩे के लिए कहा। रवि भी कार लेकर राजमार्ग पर आ गया। बदमाशों ने कार का पीछे करने पर राजमार्ग पर हथियार लहराना शुरू कर दिया। रवि ने ट्रेलर की आड़ में बदमाशों से आगे निकल बांदरसिंदरी थाने में पहुंचकर घटनाक्रम से अवगत करवा नाकाबंदी करने के लिए कहा लेकिन तब तक बदमाश यहां से भी आगे निकल गए। हालांकि बांदरसिंदरी थाना पुलिस की सूचना पर दूदू थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। लेकिन दूदू पुलिया से पहले लुटेरों की कार का टायर फट गया। बदमाश पुलिया से यू टर्न लेकर रामपुरा के निकट कार छोड़ कर फरार हो गए।
हनुमानगढ़ के इरफान की तलाश पुलिस की अब तक की पड़ताल में सामने आया कि वारदात में हनुमानगढ़ जिले का इरफान फरार चल रहा है। इरफान ने कार के मालिक हनुमानगढ़ निवासी मुकेश कुमार से करीब दस दिन पहले पत्नी फातमा बानो के नाम कार खरीदी का करार किया था। पुलिस की टीम इरफान की तलाश में जुटी है।
कहीं वही तो बदमाश नहीं!
पुलिस किशनगढ़ राधाकृष्ण विहार कॉलोनी निवासी मार्बल व्यवसायी संजय लखोटिया के परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात अंजाम देने वाले बदमाशों से रेस्टोरेंट की वारदात में शामिल बदमाशों से कनेक्शन जोड़कर देख रही है। लखोटिया के यहां हुई लूट की वारदात का समय और गेगल टोल प्लाजा के निकट राधा-रानी रेस्टोरेंट पर लूट की वारदात के समय में ज्यादा अंतर नहीं है। संभवत: लुटेरे लखोटिया के यहां वारदात के बाद रेस्टोरेंट पहुंचे। लखोटिया के घर पर लूट की वारदात में इस्तेमाल कार भी स्विफ्ट वीडीआई है। वारदात में 4-5 पांच हथियारबंद बदमाश शामिल थे। एक रात में नियत टाइम फे्रम में पेश आई दो वारदात में कई समानताएं नजर आ रही हैं।
पुलिस किशनगढ़ राधाकृष्ण विहार कॉलोनी निवासी मार्बल व्यवसायी संजय लखोटिया के परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात अंजाम देने वाले बदमाशों से रेस्टोरेंट की वारदात में शामिल बदमाशों से कनेक्शन जोड़कर देख रही है। लखोटिया के यहां हुई लूट की वारदात का समय और गेगल टोल प्लाजा के निकट राधा-रानी रेस्टोरेंट पर लूट की वारदात के समय में ज्यादा अंतर नहीं है। संभवत: लुटेरे लखोटिया के यहां वारदात के बाद रेस्टोरेंट पहुंचे। लखोटिया के घर पर लूट की वारदात में इस्तेमाल कार भी स्विफ्ट वीडीआई है। वारदात में 4-5 पांच हथियारबंद बदमाश शामिल थे। एक रात में नियत टाइम फे्रम में पेश आई दो वारदात में कई समानताएं नजर आ रही हैं।
इनका कहना है… गेगल टोल व जीवीके टोल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। बरामद कार के आधार पर हनुमानगढ़ के इरफान की तलाश की जा रही है। पुलिस की एक टीम हनुमानगढ़ रवाना की गई है।
नन्दूसिंह, थानाधिकारी गेगल