दस लाख की ज्वैलरी-नकदी, बैंक एफडी ले गए
केस-1
गंज थाना क्षेत्र में बोराज रोड, अम्बिका विहार कॉलोनी निवासी चन्द्रमोहन अग्रवाल गुरुवार शाम को परिवार के साथ जयपुर से लौटे। अग्रवाल ने बताया कि मकान के मैनगेट का ताला ठीक मिला जबकि भीतर के गेट के ताले टूटे थे। अन्दर सब कमरों में बिस्तर, कपड़े व अलमारी का सामान उथल-पुथल मिला। चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर 50 हजार रुपए की नकदी, सोने के तीन सेट, गले की चेन, टीका और चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। चोर करीब 40 तोला सोने के आभूषण, चांदी के सिक्के ले गए। जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है।
एफडी तक ले गए
विजय लक्ष्मी बंसल ने बताया कि चोर जेवर, नकदी के अलावा जमीन व बैंक के दस्तावेज भी समेट ले गए। दस्तावेज में बैंक की साढ़े 6 लाख रुपए व ढाई लाख की दो एफडी भी थी। सूचना पर गंज थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
बलात्कार का आरोपित जीजा गिरफ्तार, पीड़िता का कराया था प्रसव, बहन ने किसी जानकार को दे दिया बच्चा
किराने की दुकान का ताला तोड़ सामान चुराया
केस-2
केसरगंज स्थित चोर बनिए की दुकान में चोर बुधवार रात को ताला तोड़कर नोटों की माला व नकदी ले गए। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। संचालक विशाल जैन ने बताया कि केसरगंज मुख्य मार्ग पर शांतिलाल महावीर जैन के नाम से चोर बनिए का किराना स्टोर है। गुरुवार सुबह 10 बजे वह दुकान पहुंचा तो शटर के ताले टूटे हुए मिले। चोर अन्दर 30 से 40 हजार रुपए की नोटों की माला, चांदी के कुछ आइटम और गल्ले से रेजगारी चुरा ले गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 50 से 55 हजार रुपए है। जैन ने बताया कि मुख्य मार्ग पर दुकान का ताला टूटना गम्भीर है। व्यापारियों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। पुलिस को बाजार में गश्त बढ़ाने की जरूरत है।
अब paper leak के मास्टर माइंड सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर को लेकर सामने आई चौंकाने वाली खबर
साढ़े 4 लाख रुपए की ज्वैलरी-नकदी पार
केस-3
चोर गिरोह ने वैशालीनगर, शांतिपुरा में एक सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत की ज्वैलरी और नकदी चुरा ली। मकान मालिक हैराल्ड पी लाल ने क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि वह 30 दिसम्बर को पत्नी के साथ ससुराल दिल्ली गए थे। वह तीन जनवरी को वापस लौटे तो घर के दरवाजे के ताले टूटे मिले। घर में सारे कमरों में अलमारी व बैड का सामान बिखरा मिला। चोर अलमारी के लॉकर से एक लाख 20 हजार रुपए की नकदी के अलावा सोने की 22 ग्राम की 2 चेन , 20 ग्राम की दो चूड़ी , 5-5 ग्राम की तीन अंगूठी व चांदी के 12 सिक्के चोरी कर ले गए। चोरी गए माल की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए थी। सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना करके अनुसंधान शुरू कर दिया।