
roadways nigam
अजमेर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अजमेर से भुज व अहमदाबाद के लिए नई बस सेवा शुक्रवार से शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए अजमेर को नई बसें मिली हैं। भुज के लिए अजमेर से पहली बार बस चलेगी।
अजमेर डिपो के मुख्य प्रबंधक महेन्द्र सिंह गोठियाना ने बताया कि निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। भुज के लिए बस अजमेर से सुबह 7. 50 बजे रवाना होगी जो करीब 12-13 घंटे में भुज पहुंचेगी। इसी प्रकार अन्य बस अहमदाबाद के लिए शाम 5.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन तड़के अहमदाबाद पहुंचेगी। यह बस तीन बजे जयपुर से रवाना होकर शाम 5.50 बजे अजमेर पहुंचेगी। यहां से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी।
सीबीएस के ड़यूटी ऑफिसर रोमेश यादव ने बताया कि प्रारंभ में सामान्य एक्प्रेस बस चलाई जाएगी। यात्रीभार बढ़ने पर एसी या स्लीपर शुरू की जा सकती है।
यह रहेगा रूट
ब्यावर, पाली,सिरोही, आबूरोड, पालनपुर, ऊंझा, कलोल, अहमदाबाद तथा भुज जाने वाली बस पालनपुर से डीसा, रादनपुर, गांधीधाम व भुज पहुंचेगी।
Published on:
02 Apr 2025 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
