अजमेर

 परीक्षाओं के कारण रोडवेज को मिला अतिरिक्त यात्रीभार

– रोडवेज ने लगाईं अतिरिक्त बसें – उदयपुर, बांसवाड़ा, सीकर मार्ग पर अधिक आवाजाही अजमेर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से जेल प्रहरी व अन्य परीक्षाओं के चले बढ़ते यात्री भार के कारण अतिरिक्त बसें लगाई हैं। करीब दस बसें विभिन्न मार्गों पर अतिरिक्त संचालित की गईं। शनिवार को पहले दिन बस स्टैंड पर […]

less than 1 minute read
Apr 12, 2025
roadways news

- रोडवेज ने लगाईं अतिरिक्त बसें

- उदयपुर, बांसवाड़ा, सीकर मार्ग पर अधिक आवाजाही

अजमेर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से जेल प्रहरी व अन्य परीक्षाओं के चले बढ़ते यात्री भार के कारण अतिरिक्त बसें लगाई हैं। करीब दस बसें विभिन्न मार्गों पर अतिरिक्त संचालित की गईं। शनिवार को पहले दिन बस स्टैंड पर देर शाम तक परीक्षार्थियों की आवाजाही रही। प्लेटफार्म यात्रियों से खचाखच भरा नजर आया। रोडवेज अधिकारी व्यवस्थाओं में देर शाम तक लगे रहे। आगामी दो दिन और परीक्षाएं हैं ऐसे में रोडवेज विशेष एहतियात बरत रहा है।

20 हजार यात्रियों की आवाजाही

अनुमान के अनुसार इन दिनों में 15 से 20 हजार परीक्षार्थी व उनके परिजन का अजमेर आने का अनुमान है। कुछ यहां से अन्य शहरों के लिए भी रवाना होंगे।

खिड़कियों से बसों में घुसने का प्रयास

रोडवेज के अतिरिक्त स्टाफ को भी बस स्टैंड पर तैनात किया गया है ताकि बसों के आवागमन के दौरान कोई हादसा न हो। प्लेटफार्म के आसपास सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए जिन्होंने किसी भी संभावित खतरे या परीक्षार्थियों को जल्दबाजी में खिड़की के रास्ते बसों में चढ़ने से रोकने की कोशिश की।

शनिवार को परीक्षा के समापन पर केन्द्रीय बस स्टैंड का प्लेटफार्म यात्रियों से खचाखच भरा नजर आया। यात्री भार अनुसार अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया।मुख्य प्रबंधक अजमेर आगार महेन्द्र सिंह गोठियाना ने बताया कि शनिवार को उदयपुर के लिए दो, बांसवाड़ा के लिए डीडवाना व सीकर के लिए एक एक व जयपुर मार्ग पर तीन बसें अतिरिक्त चलाईं गई। पांच बसों को रिजर्व में रखा गया। रविवार को भी इंतजाम किए गए हैं।

Updated on:
12 Apr 2025 10:25 pm
Published on:
12 Apr 2025 10:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर