यह भी पढ़ें
मजदूरी कर लौट रहा था युवक – बस ने कुचला अजमेर. भूणाबाय समीप बुधवार शाम रोडवेज बस (
Roadways bus
) की चपेट से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बस का पीछे का टायर बाइक सवार के सिर पर चढ़ गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने रोडवेज बस को जब्त कर चालक (driver)को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गगवाना हाल मलूसर रोड शिव कॉलोनी निवासी शिवराज उर्फ शिवकुमार (37) पुत्र हजारीलाल शाम साढ़े 6 बजे कायड़ चौराहा समीप मजदूरी कर घर लौट रहा था। भूणाबाय में जयपुर रोड पर बाइक शोरूम (Bike Showroom)के सामने तेज रफ्तार रोडवेज बस(high speed Roadways bus) चालक ने गाय को बचाने के चक्कर में कट लिया। इसमें शिवकुमार की बाइक बस के पीछे के हिस्से से टकरा गई। लोगों ने उसे एम्बुलेंस से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में हेलमेट के दो टुकड़े हो गए। पोस्टमार्टम (postmartam)गुरुवार सुबह कराया जाएगा। यह भी पढ़ें