अजमेर

हादसा : वह तो कैलामैया से सुख-स्मृद्धि मांगकर घर लौट रहे थे, रास्ते में कार सवार चारों युवकों की हो गई मौत

जीप व कार में सीधी भिड़न्त, धौलपुर-करौली मार्ग स्थित गांव बरौली की घटना,चारों मृतक उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद निवासी

अजमेरJul 18, 2021 / 12:56 am

suresh bharti

हादसा : वह तो कैलामैया से सुख-स्मृद्धि मांगकर घर लौट रहे थे, रास्ते में कार सवार चारों युवकों की हो गई मौत

अजमेर/धौलपुर. धौलपुर-करौली राष्ट्रीय राजमार्ग-11 बी स्थित सरमथुरा थाने के गांव बरौली पर शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे कार-जीप की आमने-सामने की भिड़ंत में चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सभी मृतक कार सवार थे, जो कि करौली के कैलादेवी मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी।
सडक़ से नीचे दस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी कार

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के फिरोजबाद निवासी रितेश कुमार (30 ) अरविंद ( 30) प्रमोद कुमार (32) देवेंद्र कुमार (35 ) व चालक प्रवीण( 35 ) करौली स्थित कैला देवी मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे। रास्ते में बाड़ी ओर से आ रही जीप से कार टकरा गई। हादसे में कार टकरा कर सडक़ से नीचे करीब दस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में कार सवार रितेश., अरविंद,प्रमोद व देवेंद्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार चालक प्रवीण ( 35 ) गंभीर घायल हो गया।
दूसरी ओर जीप सरमथुरा कस्बा निवासी बृजेश शर्मा व चालक भी घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को सरमथुरा के सामुदायिक केन्द्र पर भर्ती कराया। दोपहर परिजन के सरमथुरा पहुंचने पर शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई।
डीएम व एसपी भी पहुंचे सरमथुरा

हादसे की सूचना पर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया। जो सरथुरा अस्पताल में दो घंटे तक रहे। यहां मृतकों के परिजन के आने के बाद शव सुपुर्दगी के बाद ही डीएम व एसपी रवाना हुए। सरमथुरा एसडीएम मनीष कुमार जाटव एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रवेन्द्र कुमार महला सहित कई अधिकारी भी अस्पताल में मौजूद रहे।
विलाप करते रहे परिजन

सूचना पर सरमथुरा अस्पताल पहुंचते ही परिजन दहाड़े मारकर विलाप करते रहे। यह देख हर किसी की आंखें नम हो गई। मृतक युवक आपस में गहरे दोस्त व रिश्तेदार बताए। पुलिस ने मृतकों के परिजन को ढांढस बंधाया।
बाइक सवार युवक ने तोड़ा दम

धौलपुर. सदर थाना इलाके में सडक़ दुर्घटना में चौपहिया वाहन की चपेट में आने पर बाइक सवार एक युवक की मौत व दो जने घायल हो गए। गांव डागरपुर निवासी भीकम (28) वासुदेव (20) एवं मुरैना निवासी दिनेश (27) पुत्र जरदार सिंह शनिवार को बाइक से गांव जाखी से मुरैना जा रहे थे। रास्ते में सदर थाने की पचगांव चौकी क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन के पास चौपहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में भीकम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि वासुदेव व दिनेश को अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

Hindi News / Ajmer / हादसा : वह तो कैलामैया से सुख-स्मृद्धि मांगकर घर लौट रहे थे, रास्ते में कार सवार चारों युवकों की हो गई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.