– जयपुर रोड से नागौर रोड बाड़ी घाटी तक सीधी कनेक्टिविटी होगी अजमेर. पुष्कर रोड से जयपुर रोड के लिए 200 फीट चौड़ी आउटर रिंग रोड की परिकल्पना जल्द साकार होगी। इसका तकमीना बन गया है। अजमेर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए कुछ क्षेत्र में पत्थरगढ़ी भी कर दी है। मास्टर प्लान की सड़क निर्माण पर करीब 36 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जयपुर रोड के लिए नागौर-मेड़ता बाईपास के अतिरिक्त एक और वैकिल्पक रिंग रोड बनने के बाद समय बचने के साथ ही शहर में यातायात दबाव भी कम होगा।
कई ग्रामीण क्षेत्र हाईवे से जुड़ेंगे प्रस्तावित रिंग रोड 200 फीट चौड़ी होगी। यह जनाना अस्पताल से विजयाराजे नगर, पृथ्वीराज नगर के पास पहाड़ी की तलहटी से होते हुए चौरसियावास व नौसर-पुष्कर रोड को जोड़ेगी।
व्यापारिक गतिविधियों बढ़ेंगी इससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्र नौसर, रातीडांग, चौरसियावास, माकड़वाली, कैरिया की ढाणी आदि क्षेत्र सीधे रिंग रोड से जुड़ जाएंगे। इसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। एप्रोच रोड होने से क्षेत्र में विकास होगा। व्यापारिक व अन्य गतिविधियां बढ़ेंगी। जयपुर-पुष्कर के लिए राह सुगम होगी। इससे शहरी यातायात का दबाव कम होगा।
भूमि के बदले भूमि के तहत मिलेगा मुआवजा अवाप्त की जाने वाली भूमि के बदले भूमि दी जाएगी। मौजूदा सडक के दोनों ओर 50-50 फीट जमीन अवाप्त की जाएगी। अवाप्त भूमि के 27 प्रतिशत अनुपात में व्यावसायिक भूखंड मिलेंगे। खातेदार उस भूमि बेचान कर सकेंगे।
आंकड़ों की जुबानी36 करोड़ रुपए- मास्टर प्लान की सड़कों पर व्यय9 किमी- जनाना अस्पताल तिराहे से नौसर घाटी तक सड़क 200 फीट- सड़क की चौड़ाई2.5 किमी- कांजी हाउस से पुष्कर बाईपास तक सड़क
100 फीट- सड़क की चौड़ाई इनका कहना है सर्व व मार्किंग का कार्य चल रहा है। यह सड़क बनने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। शहरी क्षेत्र के यातायात का दबाव कम होगा। ग्रामीण क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
राजेन्द्र कुड़ी, अधिशाषी अभियंता, एडीए-अजमेर।