17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर में आसमां से बरसी राहत, डेढ़ घंटे में साढ़े चार इंच बारिश

- शाम तक सैंपऊ में 96, मनियां में 59, बसेड़ी में 38, सरमथुरा में 23 तथा बाड़ी और राजाखेड़ा में 15-15 मिमी बारिश - मूसलाधार के कारण शहर हुआ जलमग्न, जगह-जगह जलभराव - मुख्य बाजारों और निचली बस्तियों के घरों में घुसा पानी - फिर खुली शहर शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Aug 08, 2022

धौलपुर में आसमां से बरसी राहत, डेढ़ घंटे में साढ़े चार इंच बारिश

धौलपुर में आसमां से बरसी राहत, डेढ़ घंटे में साढ़े चार इंच बारिश

धौलपुर. जिले में रविवार को मेघ खासे मेहरबान रहे। शहर में रविवार सुबह करीब डेढ़ घंटे में साढ़े चार इंच पानी बरसा। धौलपुर में सुबह से ही काले-घने बादल छाए रहे। सुबह करीब पौने दस बजे से सवा ग्यारह बजे तक शहर में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान शहर में 110 मिमी (4.33 इंच) पानी बरसा। डेढ़ घंटे तक हुई मूसलाधार बरसात से शहर के मुख्य बाजारों और निचली बस्तियों में पानी भर गया। शहर के जगन चौराहा, हरदेव नगर, कचहरी रोड, तलैया समेत विभिन्न इलाकों में पानी भरने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रविवार सुबह से शाम तक शाम तक सैंपऊ में 96 मिमी, मनियां में 59 मिमी, बसेड़ी में 38 मिमी, सरमथुरा में 23 मिमी तथा बाड़ी और राजाखेड़ा में 15-15 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। हालात इस कदर बिगड़े कि जगन चौराहा और हरदेव नगर तिराहा इलाके में भरा पानी शाम तक ही निकल पाया। ऐसे में लोगों को आवागमन में खासी परेशानी हुई।

जलमग्न शहर के इलाके, सडक़ों पर घंटों तक भरा रहा पानी

शहर में आई झमाझम बारिश के कारण शहर के जगन चौराहा, हरदेव नगर, कचहरी रोड, तलैया, संतर रोड समेत अन्य इलाकों में घंटों तक पानी भरा रहा। रविवार को हुई बारिश ने एकबार फिर शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी। कई घंटों तक पानी बाजारों और सडक़ों पर जमा रहा।

कायस्थपाड़ा में घुसा संतर रोड का पानी

संतर रोड पर नाला निर्माण के कारण पूरा पानी कायस्थपाड़ा स्थित इमली वाली गली में घुस गया। ऐसे में कई मकानों में अंदर तक पानी घुस गया। गलियां जलमग्न हो गईं। शाम तक यहां भरा पानी निकाला नहीं जा सका।

रात में डाली रोड, नालियां की बंद, जिला अस्पताल में पानी-पानी

जिला अस्पताल के सामने शनिवार रात को सीसी रोड डाली गई। इस दौरान दोनों ओर की नालियों और सीवरेज ***** को भी बंद कर दिया गया। बिना खुदाई किए रोड डालने से रोड का लेवल ऊंचा हो गया। नतीजतन रविवार सुबह आई बारिश का पूरा पानी जिला अस्पताल की मुख्य इमारत में भर गया। ऐसे में रोगियों और उनके परिजन तथा अस्पताल स्टाफ को खासी परेशानी हुई। पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने इसकी सूचना जिला कलक्टर को दी। इस पर एसडीएम भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहां सक्शन मशीन मंगा कर परिसर में भरा पानी निकाला गया। इसके बाद रोड के दोनों ओर नालियां बनाई गईं।

तापमान में आई गिरावट

रविवार को झमाझम बारिश के कारण धौलपुर के लोगों को पिछले कई दिन से जारी उमसभरी गर्मी से राहत मिली। रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह बारिश के दौरान तो तापमान गिर कर 27-28 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। इस दौरान करीब 15 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने मौसम को खुशगवार बना दिया।

मनियां में करंट से मरी भैंस

मनियां क्षेत्र के हिनौता गांव में रविवार दोपहर करीब दो बजे करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई। गांव के विद्याराम गुर्जर की की भैंस करंट लगने से मरी है। प्रशासन ने नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।