परिक्षार्थियों को बांटे 4000 पैकेट भोजन परोसा अजमेर. अजमेर शहर में अध्यापक पात्रता परीक्षा में शामिल होने आए दूसरे जिले के अभ्यर्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन ने भागीदारी निभाई। फाउंडेशन की ओर से शहर के सेंटर सेंट जोसफ स्कूल बाईपास, मदर स्कूल, न्यू मॉडन स्कूल गढ़ी मालियान, शहीद अविनाश माहेश्वरी स्कूल, भगवानगंज, सेंट जोसफ स्कूल ,जादूगर, सेंट पॉल, संत फ्रांसिस स्कूल ,अलवर गेट, सावित्री स्कूल, अस्थाई बस स्टैंड हजारीबाग व रेलवे स्टेशन आदि सेंटर पर भोजन वितरण किया। संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक बलवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि 4000 लोगो को पैकेट एवं दोने पत्तल के द्वारा भोजन परोसा गया शहर के समाजसेवी लोगों ने वितरण कार्य में भी सहयोग किया।