अजमेर

रीट 2024 के लिए आज से आवेदन, 15 जनवरी तक भर सकेंगे

रीट 2024 के लिए आज से आवेदन, 15 जनवरी तक भर सकेंगे अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) – 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। आवेदन 15 जनवरी मध्यरात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। चालान मुद्रित कर बैंक या ई मित्र से शुल्क जमा […]

अजमेरDec 15, 2024 / 11:13 pm

Dilip

reet exam

रीट 2024 के लिए आज से आवेदन, 15 जनवरी तक भर सकेंगे

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) – 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। आवेदन 15 जनवरी मध्यरात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। चालान मुद्रित कर बैंक या ई मित्र से शुल्क जमा कराने की अवधि भी यही रहेगी। प्रवेश पत्र 19 फरवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि आवेदकों की संख्या व केन्द्राें की उपलब्धता के दृष्टिगत परीक्षा आयोजन तिथियों को आगे बढ़ाया जा सकता है। आवेदन पत्र वेबसाइट http:// rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक रीट-2024 पर निर्धारित तिथियों तक ऑन लाइन भरे जाएंगे।
आवेदन के लिए अनुदेश व प्रपत्र उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। आवेदन में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, परीक्षा का स्तर (लेवल) एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर सम्बन्धित ई-मित्र / बैंक ऑन-लाईन भुगतान का चुनाव कर परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। ई-मित्र / बैंक से शुल्क का सत्यापन (वेरीफिकेशन) होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र भर सकेगा।
परीक्षा शुल्क विवरण

निर्धारित बैंकों के माध्यम से चालान/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिग/ ई-मित्र से जमा हो सकेंगे। लेवल प्रथम व द्वितीय के लिए 550 रुपए व दोनों लेवल के लिए 750 रुपए शुल्क देय होगा। पात्रता, विषयवस्तु एवं परीक्षा पाठ्यक्रम की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट पर जारी लिंक पर अपलोड किए जाएंगे।

Hindi News / Ajmer / रीट 2024 के लिए आज से आवेदन, 15 जनवरी तक भर सकेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.