अजमेर

400 पोस्टमैन व 200 लिपिकों की भर्ती निरस्त

डाक विभाग : सितम्बर में होनी थी प्रतियोगी परीक्षा

अजमेरApr 08, 2020 / 09:43 pm

bhupendra singh

केंद्र सरकार की नई योजना के तहत अब डाकघर के निष्क्रिय खातों में जमा राशि वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष में होगी जमा, पोस्ट ऑफिस में चस्पा की 10 वर्ष या उससे अधिक समय से निष्क्रिय खातों की सूची

अजमेर. कोरोना वायरस corona virus के चलते लागू लॉक डाउनlock down के बावजूद डाक विभाग india post एक तरफ अपने अस्थायी कर्मचारियों (आउट साइडर) तथा संविदा पर लगे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को हटा रहा है, वहीं डाक विभाग राजस्थान सर्किल में पोस्टमैन postmen / mts एमटीएस के400 पदों तथा जीडीएस/एमटीएस (मंत्रालयिक संवर्ग clerks) के 200 पदों पर होने वाली भर्ती Recruitment परीक्षा को भी रद्द canceled कर दिया गया है। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल राजस्थान सर्किल के असिस्टेंट डायरेक्ट (पी एंड आर) ने भर्ती रद्द किए जाने के लिए प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया है। पोस्टमैन के पद पर 15 सितम्बर 2020 तथा जीडीएस के पद पर 29 सितम्बर 2020 को परीक्षा होनी थी।
इधर हटा दिए अस्थायी व संविदा कार्मिक
डाक विभाग राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र अजमेर में हाल ही आदेश जारी कर पोस्टमैन व मंत्रालयिक का काम कर रहे अस्थायी व संविदा कार्मिकों को हटा दिया गया है। यह कर्मचारी7-8 वर्षों से काम कर रहे थे। राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र में एेसे कर्मचारियों की संख्या करीब 400 है। रेल डाक सेवा ‘जे’ मंडल अजमेर में कर्मचारियों की कमी का आलम यह है कि अस्थायी कर्मचारी ही व्यवस्था को संभाल रहे थे। डूंगरपुर सहित अन्य जिलों की डाक व्यवस्था भी सेवानिवृत कर्मचारियों तथा अस्थायी कर्मचारियों के भरोसे ही है।
डाकघर से भी ले सकते हैं जनधन खाते का पैसा

बैंकों में कतार लगाने की जरूरत नहीं, खाते का आधार से लिंक होना जरूरी

अजमेर. कोराना वायरस संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में अपने जनधन खाते सहित अन्य सभी प्रकार के बैंक खातों से राशि लेने के लोगों को धूप में बैंकों के बाहर कई घंटे इंतजार करने को विवश होना पड़ रहा है। लेकिन गली-मोहल्लों में खुले डाकघरों तथा डाकियों के जरिए भी घर पर ही जनधन खाते से पैसा लिया जा सकता है। इसके लिए न तो बैंक जाने की जरूरत है न धूप में घंटों खड़े रहने की आवश्यकता है। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जनधन खाते का आधार नम्बर से लिंक होना आवश्यक है।
डाक विभाग राजस्थान (दक्षिणी क्षेत्र) के तहत अजमेर, ब्यावर, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, राजसमंद तथा प्रतापगढ़ के15 मुख्य डाकघर,416 उप डाकघर तथा 3072 शाखा डाकघर सहित 3 हजार 501 डाकघरों के साथ ही हजारों डाकिए कार्यरत हैं। इनके जरिए जनधन सहित अन्य किसी भी बैंक खाते से राशि ली जा सकती है। इसके अलावा राज्य में कुल 10 हजार311 कुल डाकघर हैं जिनमें 47प्रधान डाकघर, 1287 उप डाकघर, 8977 शाखा डाघर हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 9 हजार 669 तथा शहरी क्षेत्र में 632 डाकघर हैं जिनके जरिए भी जनधन खाते का पैसा लिया जा सकता है।
read more: कोरोना लील गया 400 अस्थायी कर्मियों की नौकरी

Hindi News / Ajmer / 400 पोस्टमैन व 200 लिपिकों की भर्ती निरस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.