अजमेर

Record Rain: पहली बार अगस्त की बरसात ने बनाया नया रिकॉर्ड

अकेले अगस्त में हुई 318.55 मिलीमीटर बरसात। औसत बरसात से 119 मिलीमीटर ज्यादा हो चुकी है बारिश।

अजमेरSep 02, 2019 / 05:13 am

raktim tiwari

rain pour ajmer

रक्तिम तिवारी/अजमेर
बीते अगस्त में इंद्रदेव अजमेर शहर सहित जिले (ajmer district) पर जबरस्त मेहरबान रहे। पिछले महीने हुई बरसात (rain in ajmer) ने जिले को तरबतर करने के अलावा सात साल बाद औसत बरसात (barsat) का आंकड़ा भी पार करा दिया। केवल अगस्त में ही 318.55 मिलीमीटर बरसात हुई, जिसने नया रिकॉर्ड बना दिया है।
 

यूं तो जिले में जून (june) अंत में ही बरसात (barish)की शुरुआत हो गई, पर मानसून जुलाई के प्रथम सप्ताह में सक्रिय हुआ। जिले में 1 जून से 4 जुलाई (july) तक महज 35 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसके बाद 5 से 7 जुलाई तक मानसून के जिले के पीसांगन, अजमेर, ब्यावर, रूपनगढ़, पुष्कर को झमाझम बरसात (heavy rain in ajmer) से भिगोया। इससे बरसात का आंकड़ा बढकऱ 89.2 मिलीमीटर तक पहुंच गया। इसके बाद 25 से 29 जुलाई तक 157.83 मिलीमीटर बारिश हुई। 31 जुलाई को जिले की बरसात (rain in ajmer) का आंकड़ा 318.55 मिलीमीटर तक पहुंचा था।
read more: Fraud-बायोमैट्रिक से पकड़ी धांधली, तीन अभ्यर्थियों गिरफ्तार

अगस्त में ताबड़तोड़ बरसात
अगस्त की शुरुआत होते ही मानसून (monsoon) जबरदस्त मेहरबान हुआ। 1 अगस्त को अजमेर में चार घंटे में 114.2 मिलीमीटर पानी बरस गया। इसके बाद 16 और 17 अगस्त को लगातार 28 घंटे तक बारिश का दौर चला। बाद में कभी तेज (heavy rain) तो कभी मध्यम दर्जे की बरसात (barish) होती रही। सात साल बाद बारिश का 550 मिलीमीटर का औसत आंकड़ा पार कर गया। इस बार केवल अगस्त में 316.80 मिलीमीटर बरसात हुई है। यह बरसात का नया रिकॉर्ड है।
read more: Tripal talaq-समझाइश के लिए थाने आई बीवी को दिया तीन तलाक!

सात साल पहले था ये हाल
1 जून से 31 अगस्त जिले में इस बार सर्वाधिक बारिश (higherst rain) हुई है। जहां साल 2013 में इस अवधि तक कुल बारिश 425 मिलीमीटर, 2014 में 390.9, 2015 में 250, 2016 में 390.2, 2017 में 427.2 और 2018 में 350.6 मिलीमीटर बरसात (rainfall) हुई थी। इस बार यह आंकड़ा बढकऱ 635.35 मिलीमीटर तक पहुंच चुका है। मानसून (monsoon) के लिहाज से अभी 28 दिन और बचे हैं।

Hindi News / Ajmer / Record Rain: पहली बार अगस्त की बरसात ने बनाया नया रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.