राजीव गांधी सेवा केंद्र में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने बैठक की। उन्होंने बोर्ड चेयरमेन प्रो. डी. पी. जारोली, सचिव मेघना चौधरी और अन्य से बातचीत की।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं बकाया हैं। यह परीक्षाएं बीती 20 मार्च के बाद स्थगित की गई थीं। सीबीएसई ने हाल में दिल्ली रीजन को छोडक़र देश के अन्य स्थानों पर दसवीं की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला किया है। बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं यथावत रखी गई हैं। लिहाजा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर भी चर्चाएं जारी हैं। शुक्रवार को सीएम गहलोत ने अजमेर में राजीव गांधी सेवा केंद्र पर बोर्ड अधिकारियों से चर्चा की।
यह भी पढ़ें
#corona impact: इस साल विश्वविद्यालयों के कॉमन सिलेबस बनना मुश्किल
कलक्टर पहुंचे पुष्कर, देखे ये खास इंतजाम जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा शुक्रवार को पुष्कर पहुंचे। उन्होंने शेल्टर होम एवं गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी देविक देविका तोमर एवं पुलिस अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा सर्वप्रथम वैष्णव धर्मशाला में चल रहे शेल्टर होम गए। यहां रह रहे करीब 90 साधु संतों एवं खानाबदोश से उन्होंने बातचीत की। कलक्टर ने व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।
यह भी पढ़ें