13 से 21 अप्रैल तक हुई थी परीक्षा
परीक्षा पंजीयक रामस्वरूप जांगि़ड़ ने बताया कि पांचवीं बाेर्ड परीक्षा 13 से 21 अप्रेल तक सम्पन्न हुई थी। इसमें 14 लाख 60 हजार 130 विद्यार्थी शामिल हुए थे। शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया गया है। इसे छात्र डेढ़ बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट शाला दर्पण https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Public2/Default.aspx पर चेक कर कर सकते हैं। इसके साथ ही टैब सेक्शन में ऑनलाइन rajeduboard.rajasthan.gov.in देखा जा सकेगा।
ऐसे चेक करें परिणाम…
RBSE Result 2023 यहां भी चेक कर सकते हैं www.rajshaladarphan.nic.inwww.rajeduboard.rajasthan.gov.in
www.rajresults.nic.in