अजमेर

राजस्थान में युवाओं ने प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए दी परीक्षा, पहले हुई कड़ी चैंकिंग

RAS Main, आरएएस मुख्य परीक्षा, Rajasthan Public Sevice Commission

अजमेरJun 25, 2019 / 12:20 pm

Amit

राजस्थान में युवाओं ने प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए दी परीक्षा

अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को प्रदेश सभी सातों संभाग मुख्यालयों पर आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 शुरू हुई। दोनों पारियों में सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हुई।

आरएएस परीक्षा में ऐसे होती है चैकिंग
आयोग ने नॉन टीएसपी क्षेत्र के 980 और टीएसपी क्षेत्र के 37 सहित कुल 1017 पदों की भर्ती के लिए आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 कराई है। मंगलवा को सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा हुई। राज्य के अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग मुख्यालय पर परीक्षा कराई गई। अजमेर में सात केंद्रों पर 2 हजार 380 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसी तरह भरतपुर में चार केंद्रों पर 1138, बीकानेर में 6 केंद्रों पर 2401, जयपुर में 42 केंद्रों पर 10 हजार 959, जोधपुर में 13 परीक्षा केंद्रों पर 338 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
आयोग अधिकारियों ने किया निरीक्षण

आयोग सचिव के.के. शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अजमेर में सावित्री कन्या सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, जवाहर स्कूल, तोपदड़ा स्कूल और अन्य केंद्रों पर परीक्षा हुई। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से पेपर और व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत भी की।
यह भी पढ़ें

New Trend: बदला अंदाज, अब पढ़ाई और नौकरी साथ-साथ

RAS Recruitment 2018: एमबीसी केटेगरी में वुमेंस के लिए नहीं कोई पद

Hindi News / Ajmer / राजस्थान में युवाओं ने प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए दी परीक्षा, पहले हुई कड़ी चैंकिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.