अजमेर

रेपिड एंटीजन टेस्ट: मौके पर जांच और रिपोर्ट, थमा संक्रमण

जिले में 32.5 हजार किट में से 17.5 हजार का उपयोगकोरोना संक्रमण टेस्ट के लिए रेपिड एंटीजन टेस्ट पर जोर

अजमेरJul 05, 2021 / 01:59 am

CP

अजमेर. अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए वर्तमान में रेपिड एंटीजन टेस्ट पर जोर दिया जा रहा है। रेपिड एंटीजन टेस्ट से मौके पर कुछ ही देर में रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक ब्लॉक को 100 से 150 रेपिड एंटीजन टेस्ट का टार्गेट दे रखा है। लेकिन इसमें कोरोना पॉजिटिविटी न्यून आ रही है। जिलेभर में 32 हजार 575 किट जारी किए गए हैं। जिनमें से 17 हजार 702 का उपयोग कर लिया गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रेपिड एंटीजन टेस्ट को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके चलते प्रत्येक ब्लॉक को टेस्ट किट उपलब्ध करवाए गए हैं। कुछ जगह 50 प्रतिशत से अधिक का उपयोग किया जा चुका है जबकि कुछ जगह कम टेस्ट हुए हैं।
इस तरह किट का वितरण

अरांई ब्लॉक में 4200,

भिनाय, जवाजा, पीसांगन में 2100-2100, केकड़ी में 4550, किशनगढ़ में 5225, मसूदा में 5000, श्रीनगर में 7100 तथा ब्यावर एवं नसीराबाद में 100-100 किट आवंटित किए गए हैं।
रेपिड एंटीजन किट में ऐसे मिले पॉजिटिव

अरांई में 10, भिनाय में 8, जवाजा में 5, केकड़ी में 8, किशनगढ़ 5, मसीदा 9, पीसांगन 11, श्रीनगर में 17 पॉजिटिव अब तक चिह्नित हो सके हैं। जबकि ब्यावर व नसीराबाद में एक भी किट से पॉजिटिव नहीं आया है।

Hindi News / Ajmer / रेपिड एंटीजन टेस्ट: मौके पर जांच और रिपोर्ट, थमा संक्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.