अजमेर

धूमधाम से निकली राम बारात, आज श्रीराम को वनवास

– निगम महापौर व पार्षदों ने की अगवानी अजमेर. नगर निगम के तत्वावधान में सोमवार को निगम परिसर से शाम साढ़े चार बजे धूमधाम से राम बारात निकाली गई। बारात में राम-जानकी, लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न व हनुमान घोड़े बग्गी व रथ में रुतबे के साथ चले। बारात के आगे ढोल-ताशों की धूम के बीच काली माई का अखाड़ा […]

अजमेरOct 07, 2024 / 10:45 pm

Dilip

ramleela 011

– निगम महापौर व पार्षदों ने की अगवानी
अजमेर. नगर निगम के तत्वावधान में सोमवार को निगम परिसर से शाम साढ़े चार बजे धूमधाम से राम बारात निकाली गई। बारात में राम-जानकी, लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न व हनुमान घोड़े बग्गी व रथ में रुतबे के साथ चले। बारात के आगे ढोल-ताशों की धूम के बीच काली माई का अखाड़ा करतब दिखाते चला व जीवंत झांकियां भी शामिल की गईं।
राम बारात को महापौर ब्रजलता हाड़ा,उपमहापौर नीरज जैन, निगम आयुक्त देशलदान, हेमंत सांखला ने रवाना किया। अशोक मुद्गल, के. के.त्रिपाठी, गजेंद्र सिंह रलावता, रणजीत सिंह नरूका, राजू साहू, भारती श्रीवास्तव सहित अन्य पार्षदों ने बारात में व्यवस्थाएं संभाली।कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता, नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, पार्षदगण अनिता चौरसिया, बीना टॉक, सुभाष जाटव, श्रवण कुमार, नलिनी शर्मा, लक्ष्मी बुंदेल, रूबी जैन, निर्मला शर्मा,नकुल खंडेलवाल, रमेश सोनी, नोरत गुर्जर, विनोद कुमार, मोहम्मद वसीम मोहम्मद शाकिर, श्याम प्रजापति, नरेश सत्यावना, अशोक, सुनील धानका, कपिल सारस्वत, कुशाल कोमल, सुभाष जाटव ने अगुवानी की।
बाजारों में किया स्वागत

राम बारात नगर निगम से प्रारंभ होकर चूड़ी बाजार, गोल प्याऊ, नया बाजार, गणेश मंदिर, नसियां, फव्वारा चौराहा, सुभाष उद्यान होते हुए जवाहर रंगमंच पहुंची। जहां बारात की अगवानी की गई।अग्रवाल पंचायत धड़ा घसेटी, सुरेश गोयल, उपायुक्त कीर्ति कुमावत ,प्रभारी लक्ष्मीनाराण शर्मा व सहप्रभारी मुकेश सिंह, गौरव शर्मा, राजेश बंजारा, मुकेश मुर्जवानी, राहुल सेन, अनिल उदासी ने स्वागत किया।
बारात की अगवानी

संयोजक पार्षद कृष्ण कुमार त्रिपाठी, गजेंद्र सिंह रलावता,डिंपल गुर्जर, तरुण जैन, किशोर,रजनीकांत बीजावत, ललित अग्रवाल, घीसूलाल माथुर ने बारात का स्वागत किया।

राम विवाह का मंचन

रामलीला मंचन में भगवान की आरती मुख्य अतिथि रमेश सोनी, लोकेंद्र ,कपिल सारस्वत,योगेश शर्मा, नवदीप ने की। रामलीला मंडली के संस्थापक तेजपाल भारद्वाज ने बताया कि राम बारात /लक्ष्मण परशुराम संवाद एवं मैथिली पद्धति से राम विवाह का आयोजन किया गया ।मंगलवार को कैकई- मंथरा संवाद, कैकई-दशरथ संवाद, राम का वन गमन का मंचन किया जाएगा।
आजाद पार्क में रही गरबों की धूम

नगर निगम की ओर से चल रहे दशहरा महोत्सव के तहत सोमवार को आजाद पार्क में गरबा महोत्सव की धूम रही।

Hindi News / Ajmer / धूमधाम से निकली राम बारात, आज श्रीराम को वनवास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.