scriptनिरीक्षण के दायरे में होंगे अस्पताल, चिकित्सा विभाग ने तैयार कराया राजधारा सर्वे App | Rajdharaa Survey Application Download | Patrika News
अजमेर

निरीक्षण के दायरे में होंगे अस्पताल, चिकित्सा विभाग ने तैयार कराया राजधारा सर्वे App

www.patrika.com/rajasthan-news/

अजमेरAug 25, 2018 / 08:22 pm

Santosh Trivedi

patrika

बेहद शर्मनाक, देख लीजिए स्वास्थ्य मंत्री जी, डेंगू पीडि़त बच्चे को अस्पताल से भगाया, हो चुकी है तीन मौत

अजमेर। राजस्थान का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब हाईटेक होने जा रहा है। विभाग की ओर से ‘राजधारा सर्वे ऐप’ तैयार कराया गया है जिसके माध्यम से प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों को निरीक्षण के दायरे में रखा गया है और यह नियंत्रण इस App के माध्यम से जीपीएस सिस्टम के जरिए किया जाएगा।
अजमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी के अनुसार, जीपीएस आधारित इस ऐप के जरिए विभाग की विभिन्न बातों पर सीधे नियंत्रण रखा जाएगा। पहले निरीक्षण की लिखित रिपोर्ट तैयार की जाती रही है लेकिन अब मोबाइल पर राजधारा सर्वे ऐप के जरिए रिपोर्ट अपलोड करनी पड़ेगी।
इसके माध्यम कागजी खानापूर्ति के बजाय रिपोर्ट सीधे निदेशालय एवं सरकार तक पहुंच सकेगी इसमें विभिन्न बातों का ब्यौरा आनलाइन भरना पड़ेगा। इसके जरिए उच्च चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निचले स्तर के स्टाफ से कराए जाने वाले निरीक्षण पर भी लगाम लग सकेगा और कोई भी चिकित्सा प्रभारी मातहत के भरोसे औपचारिकता नहीं निभा सकेगा।
सोनी ने बताया कि राजधारा सर्वे ऐप में चिकित्सा सेंटर की स्टाफ स्थिति, वित्तीय प्रबंधन, उपकरण की उपलब्धता तथा उसकी क्रियाशीलता स्वयं उच्च अधिकारी को आनलाइन भेजनी होगी। जिससे अव्यवस्थाओं पर नियंत्रण हो सकेगा और रिपोर्ट के आधार पर निदेशालय अथवा सरकार तत्काल कार्यवाही अथवा राहत जैसी बातों पर निर्णय ले सकेगी। इस नवीन ऐप की खास बात यह है कि नेटवर्क उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में भी ऐप कार्य करेगा और रिपोर्ट आॅनलाइन अपलोड की जा सकेगी।

Hindi News / Ajmer / निरीक्षण के दायरे में होंगे अस्पताल, चिकित्सा विभाग ने तैयार कराया राजधारा सर्वे App

ट्रेंडिंग वीडियो