scriptRajasthan Crime-बलवाराम का भान्जा दिनेश है फायरिंग का मुख्य आरोपी | Rajbalwaram's nephew Dinesh is the main accused in the firing | Patrika News
अजमेर

Rajasthan Crime-बलवाराम का भान्जा दिनेश है फायरिंग का मुख्य आरोपी

रूपनगढ़ प्रकरण : परबतसर में भी दर्ज हैं जमीन कब्जे के चार प्रकरण

अजमेरSep 23, 2024 / 03:35 am

manish Singh

बलवाराम का भान्जा दिनेश है फायरिंग का मुख्य आरोपी

बलवाराम का भान्जा दिनेश है फायरिंग का मुख्य आरोपी

अजमेर(Ajmer News). जमीन पर कब्जे को लेकर अंधाधुंध फायरिंग की वारदात अंजाम देने वाले दिनेश चौधरी के खिलाफ जमीन पर कब्जे के चार मुकदमे पहले से दर्ज हैं। परबतसर थाने में दर्ज इन प्रकरणों में कार्रवाई नहीं होने से उसका मनोबल सातवें आसमान पर था। वह किशनगढ़ के पूर्व विधायक के पुत्र भंवर सिनोदिया की हत्या के मुख्य आरोपी बलवाराम जाट का भान्जा है। रूपनगढ़ थाने में दर्ज मामले में दिनेश वारदात का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने उस समेत 7-8 जनों को नामजद किया है। पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों को भागने में मददगार को देर रात दबोच लिया। प्रकरण में अब तक 2 जनों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में आया कि रूपनगढ़ में जैन छात्रावास के पास बेशकीमती जमीन पर कब्जे के मामले में फायरिंग की वारदात अंजाम देकर भागे दिनेश चौधरी व उसकी गैंग के खिलाफ परबतसर में भी जमीनों पर कब्जे के चार प्रकरण दर्ज हैं। उसके खिलाफ 2023 में दर्ज प्रकरण में संबंधित थाना पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रकरण में आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई। रविवार सुबह भी रूपनगढ़ में छात्रावास के पास बेशकीमती जमीन पर दुकानें बना रहे लोगों को दिनेश व उसके साथी काम रोकने, धमकाने के इरादे से पहुंचे, लेकिन यहां मौजूद लोगों ने उन्हें आड़े हाथ लेकर उल्टे पैर भगा दिया। नतीजतन दिनेश कुछ देर बाद साथियों के साथ तीन से 4 वाहनों के साथ जेसीबी लेकर लौटा। उसने आते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें यहां एक जने की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया। देर रात प्रकरण में पुलिस ने दिनेश व उसके साथियों को भागने में मददगार को हिरासत में ले लिया।

दिनेश समेत 7-8 को किया नाम

प्रकरण में रूपनगढ़ थाना पुलिस ने बलवाराम चौधरी के रिश्तेदार दिनेश, हनुमान जाट, छोटू जाट व जेसीबी चालक समेत 7-8 जनों को नामजद किया है। इसके अलावा प्रकरण में पूर्व विधायक पुत्र भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी बलवाराम जाट के भी रूपनगढ़ फायरिंग मामले में धमकाने में नाम सामने आया है। पुलिस ने बलवाराम को भी प्रकरण में अब रिपोर्ट के आधार पर नामजद कर दिया।
ये भी पढ़ें….अजमेर में भूमि विवाद में फायरिंग, एक की मौत, मारपीट के बाद आई कार से चलाई गोलियां

गिरफ्तारी के लिए रखा इनाम

प्रकरण में जिला पुलिस ने नामजद दिनेश चौधरी व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषणा की सिफारिश की है। डीआईजी अजमेर रेंज ओमप्रकाश ने भी इनाम घोषणा के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें…बलवाराम ने हाई सिक्योरिटी जेल से धमकाया…जमीन पर काम शुरू किया तो जान से जाओगे

13 साल पुराना हत्याकांड फिर चर्चाओं में

जमीन पर कब्जे को लेकर रूपनगढ़ में रविवार सुबह हुई फायरिंग की वारदात ने 13 साल पहले किशनगढ़ के पूर्व विधायक के पुत्र भंवर सिनोदिया की हत्या की वारदात को फिर से चर्चाओं में ला दिया। हालांकि वारदात में पांच आरोपियों को न्यायालय उम्र कैद की सजा सुना चुका है। मुख्य आरोपी बलवाराम घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में है। बलवाराम ने पैरोल पर आए शार्पशूटर शहजाद, सिंकदर और कैलाश थाकण की मदद से वारदात अंजाम दी थी। हत्या के पीछे भी संपत्ति की खरीद फराेख्त में लेनदेन काे लेकर पनपी रंजिश सामने आया। प्रकरण में न्यायालय ने बलवाराम, शहजाद, सिकंदर अली, हीरालाल व कैलाश थाकण की उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

इनका कहना है…

जमीन विवाद में दो गुटों में झगडे के बाद फायरिंग की वारदात में एक युवक की मौत हुई है। प्रकरण में दो को हिरासत में लिया है। उसके साथियों को नामजद कर रूपनगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज किया है। एएसपी (ग्रामीण) दीपक शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
– ओमप्रकाश, डीआईजी, अजमेर रेंज

Hindi News/ Ajmer / Rajasthan Crime-बलवाराम का भान्जा दिनेश है फायरिंग का मुख्य आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो