अजमेर

दक्षिण अफ्रीका में राजस्थान के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने कंपनी संचालकों पर लगाया हत्या का आरोप

Ajmer Murder News : दक्षिण अफ्रीका में प्राइवेट फर्म में कार्यरत युवक की कथित तौर पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।

अजमेरAug 04, 2024 / 10:36 am

Supriya Rani

Ajmer News : दक्षिण अफ्रीका में प्राइवेट फर्म में कार्यरत युवक की कथित तौर पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई है, अब करीब छह दिन बाद उसका शव शनिवार को अजमेर पहुंचा। परिजन ने हत्या का संदेह जताते हुए देर रात एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई से गुहार लगाई। एसपी विश्नोई के आदेश पर शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रविवार को कराया जाएगा।
वैशाली नगर द्वारका गली नंबर-2 निवासी हर्षवर्धन फतलानी ने बताया कि भाई नरेश फतलानी (25) बीते वर्ष दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के कैमरून शहर में प्राइवेट फर्म में नौकरी करने गया था। करीब तीन माह पहले उसने कंपनी प्रबंधकों को वापस अजमेर भेजने को कहा, लेकिन संचालकों ने इनकार कर दिया। उसका पासपोर्ट भी छीन लिया। इसके बाद बीती 12 जुलाई को उसके साथ मारपीट की गई। तबीयत बिगड़ने पर कैमरून में अस्पताल में भर्ती करा दिया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

बताया छठी मंजिल से कूदना

हर्षवर्धन ने बताया कि कंपनी संचालकों ने भाई की मौत छठी मंजिल से गिरना बताया। संचालकों ने कथित तौर पर उनपर पोस्टमार्टम नहीं कराने का दबाव बनाया। साथ ही उसकी माता से पेपर पर साइन करा लिए। इसके बाद करीब छह दिन बाद शनिवार को शव अजमेर पहुंचा।

हत्या का जताया संदेह

परिजन शव लेकर एसपी विश्नोई के आवास पहुंचे। परिजन ने हत्या का अंदेशा जताते हुए मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम की गुहार लगाई। एसपी ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने को कहा।

इनका कहना है…

युवक के परिजन मौत की वजह जानना चाहते हैं। परिस्थितियों को देखते हुए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। – देवेंद्र कुमार विश्नोई, एसपी, अजमेर

शव का पैथेलॉजिकल पोस्टमार्टम किया जाएगा। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। – डॉ. आर. के. माथुर, मेडिकल फोरेंसिक विभागाध्यक्ष, नेहरू अस्पताल
यह भी पढ़ें

राजस्थान की इस भर्ती परीक्षा में कइयों की नियुक्ति पर लग गई रोक, Rajasthan High Court ने सुनाया बड़ा फैसला

संबंधित विषय:

Hindi News / Ajmer / दक्षिण अफ्रीका में राजस्थान के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने कंपनी संचालकों पर लगाया हत्या का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.