बरसात ने भिगोया
अजमेर में सुबह से छाए बादलों ने करीब 7.30 बजे से पानी बरसाया। कायड़ रोड, पंचशील, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, कोटड़ा, फॉयसागर रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, धौलाभाटा, श्रीनगर रोड, गुलाबबाड़ी, आदर्शनगर, ब्यावर रोड, नाका मदार, चंदवरदायी नगर, रामगंज, केसरगंज व अन्य इलाकों में कभी तेज तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश ने भिगोया। इससे कई जगह नालियों और सड़कों पर पानी बह निकला। दिनभर बारिश के चलते लोगों को पेड़ों और दुकानों के नीचे रुकना पड़ा। यह भी पढ़ें
शिक्षा विभाग का नया फरमान, राजस्थान में शिक्षक सम्मेलनों की अब होगी वीडियोग्राफी, जानें क्यों
शीतलहर ने कंपकंपाया
बारिश और शीतलहर से मौसम में जबरदस्त ठंडक हो गई। लोग सुबह से देर शाम तक ऊनी कपड़ों में भी धूजते दिखाई दिए। गलन से घर-आंगन बर्फ जैसे ठंडे महसूस हुए। लोग हीटर, सिगड़ी व अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाते दिखे। यह भी पढ़ें
जयपुर डिस्कॉम का बड़ा फैसला, निर्माणाधीन आवासीय भवनों को मिलेंगे स्थायी विद्युत कनेक्शन
नहीं निकली खुलकर धूप
अरावली की पहाडिय़ों पर दिनभर कोहरा मंडराता रहा। कई बार सूरज बादलों के बीच दिखा पर तेज धूप नहीं निकली। लोग गर्मागर्म चाय-कॉफी, सूप और पकौड़ों का लुत्फ लेते नजर आए। बारिश के चलते ब्यावर रोड कृषि मंडी, फल-सब्जी मंडी में किसान, श्रमिक और व्यापारी माल को तिरपाल, प्लास्टिक और जूट की बोरियां से ढंकते नजर आए।छोटे बच्चों की छुट्टी
बरसात और सर्दी के चलते कई स्कूल ने प्री प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चों की छुट्टी कर दी। कई स्कूल ने छठी से बारहवीं कक्षा तक टाइम बदला। यह भी पढ़ें