1 लाख 15 हजार खाते हुए पुनर्जीवित
डाक विभाग राजस्थान सर्किल ने बंद पड़े खातों को पुनर्जीवित करने के मामले में भी देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। रा’य में डाक विभाग के 1 लाख 15 हजार बंद पड़े खातों को पुनर्जीवित किया गया। मई में 9 हजार 133 खाते पुनर्जीवित हुए। जून में 31 हजार 498 तथा जुलाई माह में 73 हजार 562 खाते पुनर्जीवित किए गए।
डाक विभाग राजस्थान सर्किल ने बंद पड़े खातों को पुनर्जीवित करने के मामले में भी देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। रा’य में डाक विभाग के 1 लाख 15 हजार बंद पड़े खातों को पुनर्जीवित किया गया। मई में 9 हजार 133 खाते पुनर्जीवित हुए। जून में 31 हजार 498 तथा जुलाई माह में 73 हजार 562 खाते पुनर्जीवित किए गए।
आईपीपीबी (ippb)के खाते खोलने में भी ‘बाहुबली’ डाक विभाग की ओर से देशभर में शुरू की गई ‘कौन बनेगा बाहुबली प्रतियोगिता’ में राजस्थान अव्वल रहा है। देशभर में 797 बाहुबली के साथ राजस्थान देश में पहले नम्बर पर रहा। डाक विभाग राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र अजमेर में 341 बाहुबली बनाए गए। 162 बाहुबली के साथ केरल दूसरे नम्बर पर रहा। तमिलनाडु 155 बाहुबली के साथ विभाग ने यह प्रतियोगिता 14 जुलाई को शुरु हुई थी। यह प्रतियोगिता 14 अगस्त को समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता के तहत ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस/ बीपीएम/शाखा डाकपाल) को अपने क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के तहत कम से कम 100-100 रुपए से 20 ग्राहकों के खाते खुलवाने थे। इन्हें डाक विभाग के बचत खातों से लिंक करवाना था और इनमें 1000-1000 रुपए का डिजिटल पेमेंट भी करवाना था। एेसे करने वाले जीडीएस को विभाग ने 500 रुपए की राशि देकर सम्मानित भी किया। डाक विभाग राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र में अजमेर में 145 जीडीएस बाहुबली बने। जबकि भीलवाड़ा में 120, झालावाड़ में 32, चित्तौड़ में 12, टोंक में 12, प्रतापगढ़ में 6, डूंगरपुर में 5, बूंदी में 4, कांकरोली में 2, कोटा, उदयपुर, बारां में 1-1 जीडीएस बाहुबली बने। जबकि बांसवाड़ा में यह संख्या शून्य रही।
आज का बादशाह में चौथा नम्बर डाक विभाग की ओर से देशभर में शुरु की गई आज का बादशाह प्रतियोगिता में राजस्थान चौथे नम्बर पर रहा है। पहला स्थान मध्य प्रदेश को हासिल हुआ।