सिंह ने बताया कि राज्य व अन्तर्राज्यीय मार्गों पर राजस्थान रोडवेज से मिलते जुलते कलर की बसें अवैध रूप से संचालित होने की भी शिकायते मिल रही हैं। इसलिए रोडवेज प्रशासन बसों पर इस्तेमाल कलर व डिजाइन को भी पैटेंट करवाए जाने पर विचार किया जा रहा है। यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा वर्तमान इस लोगो का 1976-77 से इस्तेमाल किया जा रहा था। 1976-77 से पूर्व राजस्थान रोडवेज का लोगो राजस्थान का मानचित्र, विजय स्तम्भ एवं अशोक चिन्ह के साथ बनाया हुआ था। वर्तमान ट्रेडमार्क एक्ट 1999 के तहत रजिस्टर्ड लोगो ह