scriptराजस्थान रोडवेज ने ‘लोगो का ट्रेडमार्क में करवाया रजिस्ट्रेशन | Rajasthan Roadways got 'logo' registered in trademark | Patrika News
अजमेर

राजस्थान रोडवेज ने ‘लोगो का ट्रेडमार्क में करवाया रजिस्ट्रेशन

. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन की ओर से ‘लोगोÓ का ट्रेडमार्क एक्ट 1999 के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा इस लोगो का इस्तेमाल 1976-77 से किया जा रहा था लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण निजी बस संचालकों द्वारा यात्रियों को भ्रमित करने के उद्देश्य से बसों पर इस्तेमाल करने की शिकायतें मिल रही थी।

अजमेरMar 03, 2021 / 12:02 am

Dilip

राजस्थान रोडवेज ने 'लोगो का ट्रेडमार्क में करवाया रजिस्ट्रेशन

राजस्थान रोडवेज ने ‘लोगो का ट्रेडमार्क में करवाया रजिस्ट्रेशन

धौलपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन की ओर से ‘लोगोÓ का ट्रेडमार्क एक्ट 1999 के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा इस लोगो का इस्तेमाल 1976-77 से किया जा रहा था लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण निजी बस संचालकों द्वारा यात्रियों को भ्रमित करने के उद्देश्य से बसों पर इस्तेमाल करने की शिकायतें मिल रही थी। इससे राजस्व का भी नुकसान हो रहा था। इसलिए लोगो का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। जिससे निजी बस मालिकों के इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।
सिंह ने बताया कि राज्य व अन्तर्राज्यीय मार्गों पर राजस्थान रोडवेज से मिलते जुलते कलर की बसें अवैध रूप से संचालित होने की भी शिकायते मिल रही हैं। इसलिए रोडवेज प्रशासन बसों पर इस्तेमाल कलर व डिजाइन को भी पैटेंट करवाए जाने पर विचार किया जा रहा है। यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा वर्तमान इस लोगो का 1976-77 से इस्तेमाल किया जा रहा था। 1976-77 से पूर्व राजस्थान रोडवेज का लोगो राजस्थान का मानचित्र, विजय स्तम्भ एवं अशोक चिन्ह के साथ बनाया हुआ था। वर्तमान ट्रेडमार्क एक्ट 1999 के तहत रजिस्टर्ड लोगो ह

Hindi News / Ajmer / राजस्थान रोडवेज ने ‘लोगो का ट्रेडमार्क में करवाया रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो