मंगलवार सुबह भोपों का बाड़ा रामदेव मंदिर के सामने गली में रहने वाले ओमप्रकाश काला (59) स्कूटी पर जा रहे थे। अंबेडकर सर्कल के सामने मोड पर बस स्टैंड से निकली रोडवेज बस ने स्कूटी को टक्कर मारते हुए ओमप्रकाश को कुचल दिया। यहां मौजूद ऑटो रिक्शा चालकों ने घायल ओमप्रकाश को तुरन्त जेएलएन अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें
कमरे में गड्ढा खोदकर कर रहे थे क्रूड-ऑयल चोरी, किराए पर खेत लेकर बनाई 8 फीट गहरी सुरंग; CCTV कैमरों से करते थे निगरानी
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर वार्ड पार्षद नरेन्द्र तुनवाल और ओमप्रकाश के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक के बेटे दिनेश काला की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।8 माह बाद थी सेवानिवृत्ति
मृतक के भतीजे रणजीत चौहान ने बताया कि ओमप्रकाश काला पीडब्ल्यूडी में जमादार के पद पर तैनात थे। आठ माह बाद उनकी सेवानिवृत्ति थी। मंगलवार सुबह ड्यूटी पर घर से निकले थे। सुबह करीब साढ़े 10 बजे हादसा हो गया। यह भी पढ़ें