ये भी पढ़ें : खूब कर ली कार-प्लेन की सवारी, क्यों ना ट्रेन से नापी जाए दूरी? सीएम भजनलाल अब करेंगे ‘छुक-छुक’ से यात्रा
सोशल मीडिया पर कैंपेन
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2020-21 के पेपर लीक होने की बात सामने आने के बाद अब इस परीक्षा को पूरी तरह से रद्द किए जाने की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है। युवाओं और बेरोज़गारों के एक वर्ग खासतौर तो सोशल मीडिया पर परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कैंपेन भी चला रहा है।
राजस्थान में इन 24 हज़ार से ज़्यादा पदों पर ‘सरकारी भर्ती’, बेरोज़गार आज से कर सकेंगे आवेदन
यों मानता है आयोग पेपर लीक
सब इंस्पेक्टर भर्ती तीन स्तर पर हुई। इसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और साक्षात्कार शामिल हैं। परीक्षा और साक्षात्कार आरपीएससी और शारीरिक दक्षता परीक्षा पीएचक्यू लेवल पर ली गई।
फैक्ट फाइल (सब इंस्पेक्टर भर्ती)
9 फरवरी से 23 जून 2021 : ऑनलाइन भरवाए फॉर्म
13 से 15 सितंबर 2021 : लिखित परीक्षा
24 दिसंबर 2021 : 20 हजार 359 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के पात्र
11 अप्रेल 2022 : 3293 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र
23 जनवरी से 30 मई तक कराए साक्षात्कार
1 जून 2023 को जारी हुआ अंतिम परिणाम
[typography_font:14pt;” >
इनका कहना है
एसओजी की जांच किन बिंदुओं पर चल रही है, यह वही बता सकते हैं। आयोग स्तर से कोई जानकारी ली जाएगी तो भिजवाई जाएगी। परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी करना अनुचित होगा। – रामनिवास मेहता, सचिव, आरपीएससी