अजमेर

Rajasthan News : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, RPSC ने जारी किया 5 परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर

कनिष्ठ रसायनज्ञ (भू-जल विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 25 जून 2025, सहायक परीक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2024 का आयोजन 26 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है।

अजमेरJul 08, 2024 / 08:44 pm

जमील खान

Ajmer News : अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से सोमवार को पांच विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित परीक्षाओं की तारीखों को जारी किया गया। आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन अगले वर्ष 2025 में 25 जून से 30 जुलाई के मध्य किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार कनिष्ठ रसायनज्ञ (भू-जल विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 25 जून 2025, सहायक परीक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2024 का आयोजन 26 जून 2025 एवं सहायक निदेशक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 27 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है।
इसी तरह उप कारापाल (कारागार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 13 जुलाई 2025 एवं उपाचार्य-अधीक्षक – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, प्राविधिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 30 जुलाई 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी किया जाएगा।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan News : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, RPSC ने जारी किया 5 परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.