3000 रुपए से अधिक का उठाना पड़ रहा घाटा
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चतुर्भुज चौधरी ने बताया कि मूंग की खरीद बंद होने से किसानों में रोष व्याप्त है। वर्तमान में बाजार में मूंग का भाव 5500 रुपए क्विंटल तक है, जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 8682 रुपए प्रति क्विंटल है। इस प्रकार किसानों को एक क्विंटल पर ही 3000 से अधिक का घाटा उठाना पड़ रहा है। जिन किसानों के मूंग खरीदे गए हैं और केंद्र के वेयरहाउस में जमा नहीं होने के कारण भुगतान भी प्राप्त नहीं हो रहा है। यह भी पढ़ें